GautambudhnagarGreater noida news

जिम्स ग्रेटर नोएडा के पैथोलॉजी विभाग में टेलीपैथोलॉजी की सुविधा हेतु अत्याधुनिक टेलीमाइक्रोस्कोप हुई स्थापित

जिम्स ग्रेटर नोएडा के पैथोलॉजी विभाग में टेलीपैथोलॉजी की सुविधा हेतु अत्याधुनिक टेलीमाइक्रोस्कोप हुई स्थापित

ग्रेटर नोएडा ।राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) ग्रेटर नोएडा के पैथोलॉजी विभाग में टेलीपैथोलॉजी सुविधा आरंभ करने हेतु एक उन्नत तकनीक युक्त टेलीमाइक्रोस्कोप की स्थापना की गई है। विभागाध्यक्ष डॉ. शिवानी कल्हन ने जानकारी दी कि यह माइक्रोस्कोप स्मार्ट डिवाइस से युक्त है तथा इसमें फ्लोरेसेंट माइक्रोस्कोपी की सुविधा भी उपलब्ध है, जो इसे विशिष्ट बनाती है।इस अवसर पर संस्थान के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि टेलीपैथोलॉजी की सुविधा से क्षेत्र के आसपास स्थित चिकित्सालयों को रोगों के निदान (डायग्नोसिस) में संस्थान से विशेषज्ञता प्राप्त हो सकेगी। साथ ही, यह चिकित्सकों के प्रशिक्षण में भी उपयोगी सिद्ध होगी।इस टेलीमाइक्रोस्कोप की स्थापना आईडीबीआई बैंक की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR)योजना के अंतर्गत की गई है। कार्यक्रम में बैंक के प्रतिनिधियों — रीजनल कोऑर्डिनेटर नागेश कपूर, प्रशांत चौधरी, ब्रांच हेड अभिषेक शर्मा एवं नम्रता शर्मा — की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button