लॉयड इनक्यूबेशन सेल से जुड़े स्टार्टअप्स ने स्टार्टअप महाकुंभ में बटोरी सुर्खियाँ।
लॉयड इनक्यूबेशन सेल से जुड़े स्टार्टअप्स ने स्टार्टअप महाकुंभ में बटोरी सुर्खियाँ।
ग्रेटर नोएडा। भारत मंडपम, प्रगति मैदान में 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक आयोजित स्टार्टअप महाकुंभ में लॉयड इनक्यूबेशन सेल से जुड़े दो इनोवेटिव स्टार्टअप्स ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। विशेषकर BPH मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत दुनिया की सबसे छोटी सोलर इलेक्ट्रिक एम्बुलेंस इस इवेंट की खास आकर्षण रही।इस मेगा इवेंट में भारत समेत 50 देशों के 3000 से अधिक स्टार्टअप्स ने हिस्सा लिया। देश के विभिन्न राज्यों से आए युवा उद्यमियों ने अपने विचार, नवाचार और तकनीकी खोजों के साथ मंच पर दमदार उपस्थिति दर्ज की।उत्तर प्रदेश से 25 स्टार्टअप्स का चयन हुआ था, जिनमें से दो स्टार्टअप लॉयड इनक्यूबेशन सेल से चयनित हुए। लॉयड कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर राजीव अग्रवाल ने कहा, “विकसित भारत का मार्ग स्टार्टअप और उद्यमिता के माध्यम से ही प्रशस्त होगा।”BPH मोबिलिटी द्वारा विकसित यह एम्बुलेंस केवल 2.9 मीटर लंबी है, जो टाटा नैनो से भी 0.2 मीटर छोटी है।
इसके निर्माता सुधांशु ने बताया कि यह एम्बुलेंस न केवल कॉम्पैक्ट है, बल्कि अत्यंत कम लागत में चलती है और इसमें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसकी डिज़ाइन इमरजेंसी में भीड़भाड़ या संकरी गलियों में बेहतर संचालन के लिए की गई है।दूसरी ओर, SPECTRON कंपनी द्वारा तैयार फायर फाइटिंग ड्रोन भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। यह हाइब्रिड ड्रोन जंगलों में आग की घटनाओं और संकरी जगहों पर अग्निशमन के लिए अत्यंत उपयोगी है। इसके निर्माता प्रियांशु और मनीष सारस्वत ने बताया कि यह ड्रोन 45 मिनट तक उड़ान भर सकता है और आग बुझाने में प्रभावी है।उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने लॉयड के स्टार्टअप प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा, “आज की जरूरत के अनुसार विकसित यह एम्बुलेंस सराहनीय है।
लॉयड कॉलेज की प्रोत्साहन नीति युवाओं को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रही है।”प्रधान सचिव अनुराग यादव ने कहा, “SPECTRON द्वारा प्रस्तुत ड्रोन भविष्य में अग्निशमन के क्षेत्र में क्रांति ला सकता है।”मैनेजिंग डायरेक्टर रवि रंजन ने कहा, “लॉयड कॉलेज द्वारा स्टार्टअप्स को मंच प्रदान करना बेहद प्रेरणादायक है।”लॉयड इनक्यूबेशन सेल के मुख्य प्रबंधक डॉ. शशि प्रकाश द्विवेदी ने बताया, “उत्तर प्रदेश की 25 चयनित स्टार्टअप्स में से दो हमारी इनक्यूबेशन सेल से चयनित हुई हैं – यह हमारे लिए गर्व का विषय है।”