GautambudhnagarGreater noida news

श्री साई अक्षरधाम मन्दिर, ग्रेटर नोएडा में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में प्र हनुमान जी का श्रृंगार करके की आरती

श्री साई अक्षरधाम मन्दिर, ग्रेटर नोएडा में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में प्र हनुमान जी का श्रृंगार करके की आरती

ग्रेटर नोएडा। श्री साई अक्षरधाम मन्दिर, डेल्टा -3, ग्रेटर नोएडा में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में प्रातः 8.30 बजे प्रभु हनुमान जी का श्रृंगार करके आरती की गई।

संध्या को पंडित दिलीप, पंडित पंकज द्वारा सुन्दरकाण्ड ,हनुमान चालीसा का पाठ व भजन प्रस्तुत किया गये। तत्पश्चात प्रसाद, छप्पन भोग व भंडारा वितरण किया गया। इस अवसर पर ट्रस्टी विपिन अग्रवाल, मीना अग्रवाल एवम साई सेवक रमेश प्रेमचन्दानी ,डा० भूषण,गरिमा प्रेमचन्दानी ,, पडित विकास,आलोक सिगंल, लाल सिंह,लक्ष्मी सूर्यकला ,सुनील भाटी , नरेंद्र भाटी , अनिल यादव उपस्थित रहे। ‌‌ ‌

Related Articles

Back to top button