श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा।लंका दहन का सुंदर मंचन
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा।लंका दहन का सुंदर मंचन
ग्रेटर नोएडा ।गोस्वामी सुशील जी महाराज के दिशा निर्देशन में तथा अध्यक्ष आनंद भाटी के मार्गदर्शन में भगवान श्री राम की लीला मंचन के नवें दिन प्रभु की महालीला मंचन में मुख्य अतिथि- जसवंत सिंह सैनी राज्य मंत्री- संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास उत्तर प्रदेश सरकार रहे।अध्यक्ष आनंद भाटी ने बताया कि मंचन की शुरुआत हनुमान जी की मुलाकात माता सीता से होती है और हनुमान जी पहचान के लिए मुद्रिका देते हैं। रावण की वाटिका को तहस-नहस करते हैं। मेघनाथ के द्वारा ब्रह्मास्त्र के पास में स्वयं बंध जाते हैं। रावण के दरबार में उपस्थित होने पर दंड के स्वरूप में रावण पूंछ में आग लगाने की आज्ञा देता है। हनुमान जी पूरी लंका का दहन कर देते हैं सिर्फ विभीषण की कुटिया छोड़ देते हैं । माता सीता से पहचान स्वरूप चूड़ामणि लेकर वापस प्रभु श्री राम के पास पहुंचते हैं माता का संदेश पाकर प्रभु श्री राम समुद्र पर नल नील के माध्यम से सेतु बनाते हैं और लंका में उपस्थित होते हैं फिर प्रारंभ होता है महायुद्ध। लक्ष्मण को शक्ति लगने से मूर्छित होने पर प्रभु श्री राम जिस तरीके से सामान्य प्राणी की तरह दुख व्यक्त करने के लिए लीला करते हैं उसने सभी दर्शकों का हृदय जीत लिया। हनुमान जी हिमालय से बूटी लाते हैं और लक्ष्मण जी मुर्छा से जागृत हो जाते हैं। मेघनाथ का वध होता है। कुंभकरण को जगाना फिर उसका भी बध हो जाना लंका पति रावण को युद्ध में स्वयं प्रकट होने के लिए मजबूर कर देता है। अंत में अभिमानी रावण भी प्रभु श्री राम के हाथों मृत्यु को प्राप्त होता है। सत्य पर असत्य की विजय होती है। धर्म की पुनः स्थापना होती है। तीनों लोक भय मुक्त हो जाता है। सभी देवताओं को रावण की अधीनता से मुक्ति मिलती है। इन सभी लीलाओं को देखकर सभी दर्शकों ने खूब सराहा और प्रभु श्री राम के जयकारे से पूरा परिसर गूंज उठा।
इस अवसर पर संस्थापक गोस्वामी सुशील महाराज, संस्थापक एडवोकेट राजकुमार नागर,पंडित प्रदीप शर्मा,शेर सिंह भाटी,हरवीर मावी, मुख्य संरक्षक नरेश गुप्ता, संरक्षक सुशील नागर,धीरेंद्र भाटी,मनोज गुप्ता,सतीश भाटी,दिनेश गुप्ता,पवन नागर,बालकिशन सफीपुर,धीरज शर्मा, अध्यक्ष आनंद भाटी, महासचिव ममता तिवारी, कोषाध्यक्ष अजय नागर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश शर्मा बदौली,सुभाष भाटी,उमेश गौतम,योगेंद्र भाटी,मनीष डाबर,रोशनी सिंह,चैनपाल प्रधान, मीडिया प्रभारी अतुल आनंद , जितेन्द्र भाटी,सत्यवीर मुखिया,फिरे प्रधान,पी पी शर्मा,महेश कमांडो, सचिव,ज्योति सिंह, वीरपाल मावी, जयदीप सिंह,गीता सागर, यशपाल नागर,तेजकुमार भाटी उपस्थित रहे।