GautambudhnagarGreater noida news

सपा की मासिक बैठक बिलासपुर में हुई आयोजित, दर्जनों लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता, हजारों लोग हुए शामिल

सपा की मासिक बैठक बिलासपुर में हुई आयोजित, दर्जनों लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता, हजारों लोग हुए शामिल

ग्रेटर नोएडा। रविवार को कस्बा बिलासपुर स्थित संतोष फार्म हाउस पर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी एवं संचालन जिला महासचिव सुधीर तोमर ने किया। इस दौरान बसपा नेता परविंद्र भाटी के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्हें पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने सदस्यता दिलाई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि भाजपा शासनकाल में गरीब, किसान, मजदूर, दलित, पिछड़े और महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है।

भाजपा सरकार गरीबों का हक छीन रही है और आम जनता का शोषण करने में लगी हुई है। भ्रष्टाचार, महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। सरकार को जनता की परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि आज जनपद गौतमबुद्धनगर में किसान अपने अधिकार के लिए सड़क पर उतरकर संघर्ष कर रहे है, लेकिन भाजपा सरकार अन्नदाताओं को उन्हें उनके हक देने की बजाय उनका दमन करने पर लगी हुई है। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि भाजपा अपने शासनकाल की नाकामी छुपाने के लिए धर्म का सहारा ले रही है और समाज में द्वेष भावना पैदा कर जनता को बाँटने का काम कर रही है।

आज देश और प्रदेश के हालात बद से बदतर हो रहे, शिक्षित युवा बेरोजगार है, जनता महंगाई की मार से परेशान है और किसान अपने हकों के सड़क पर उतरकर संघर्ष कर रहा है। सरकार जनता की समस्याओं को अनदेखा कर उन्हें गुमराह करने का काम कर रही है इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य सुनील भाटी देवटा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की कार्यशैली से प्रभावित हो लगातार समाजवादी पार्टी से जुड़ रहे और पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है। भाजपा सरकार की जन्म विरोधी नीतियों से त्रस्त जनता अब उसे सबक सीखने का पूरा मन बना चुकी है। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष इंदर प्रधान, जिला पंचायत सदस्य सुनील भाटी, नरेंद्र नागर, जिला महासचिव सुधीर तोमर, सुरेंद्र नागर, यूनुस प्रधान, शरीफ खान, राजेश रोही, कृष्णा चौहान, लखन जाटव, दीपक देवटा, मेंहदी हसन, कपिल ननका, नदीम सलमानी, इजी. गजेंद्र यादव, दीपक नागर, सुदेश भाटी, शशि यादव, नवीन भाटी, लोकेश भाटी, हुकुम सिंह भारती, वीरपाल नागर, यशपाल भाटी, नितिन नागर, राशिद सिद्दकी, देवेंद्र भाटी, अनिल नागर, जोरा भाटी, शाहरुख चौधरी, सुशील नागर, विनय शर्मा, मुरारी लाल गौतम, अतुल प्रधान, राशिद सिद्दकी, राकेश नागर, श्रवण नागर, सत्यप्रकाश नागर, महेश जाटव, जितेंद्र प्रजापति, सलीम राव, पवन जोगी, असगर प्रधान, सनी प्रजापति, मुकेशरी, खुशी यादव, दलमीर खान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button