श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज, दनकौर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत खेल महोत्सव-2024 का हुआ शुभारम्भ
श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज, दनकौर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत खेल महोत्सव-2024 का हुआ शुभारम्भ
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। श्री द्रोणाचार्य (पी0जी0) कॉलिज, दनकौर, गौतम बुद्ध नगर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत खेल महोत्सव-2024 का शुभारम्भ हुआ। श्री द्रोणाचार्य खेल महोत्सव का उद्घाटन कोतवाली प्रभारी दनकौर मुनेन्द्र सिंह, महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार गर्ग, सचिव/प्रबंधक रजनीकान्त अग्रवाल, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। उद्घाटन 100 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) के द्वारा हुआ जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी मुनेन्द्र सिंह के द्वारा झण्डी फहराकर एवं बिसल (सी0टी0) बजाकर किया गया। खेल महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्य (ग्लोबल एजूकेशनल इंस्टीट्यूट) डॉ0 एन0सी0 शर्मा, प्राध्यापक मनीष कुमार, सुनील कुमार, प्रबन्ध समिति के सदस्य अशोक सिंघल, एवं मुकुल बंसल पधारे।विशिष्ट अतिथि डॉ0 एन0सी0 शर्मा (प्राचार्य) ने विद्यार्थियों/प्रतिभागियों को आशीष वचन देते हुए कहा कि खेल, खेलना छात्र/छात्राओं को बहुत ही आवश्यक है। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मुनेन्द्र सिंह ने कहा कि खेल अपनी योग्यता के बल पर ही खेले जाते हैं। प्रबंधक रजनीकान्त अग्रवाल ने कहा कि स्वस्थ प्रतियोगिता ही विद्यार्थियों को उचित अवसर प्रदान करती है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स जी ने कहा कि सभी प्रतिभागी खेल को खेल की भावना से ही खेलें और खेल, खेलने से शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक विकास सम्भव होता है।वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित कराने में महाविद्यालय स्टॉफ डॉ0 रश्मि गुप्ता (उपप्राचार्या), विभागाध्यक्ष डॉ0 देवानन्द सिंह (कला संकाय) विभागाध्यक्षा डॉ0 प्रीति रानी सेन (वाणिज्य संकाय), विभागाध्यक्षा डॉ0 रश्मि जहाँ (शिक्षा संकाय), विभागाध्यक्ष अमित नागर (विज्ञान संकाय), विभागाध्यक्ष शशी नागर (बी0बी0ए0/बी0सी0ए0 संकाय), प्राध्यापका/प्राध्यापिका- डॉ0 शिखा रानी, डॉ0 प्रशान्त कन्नौजिया, डॉ0 संगीता रावल, डॉ0 अज़मत आरा, डॉ0 निशा शर्मा, डॉ0 अनुज कुमार भड़ाना, डॉ0 सूर्यप्रकाश, डॉ0 नगमा सलमानी, डॉ0 राजीव उर्फ पिन्टू, डॉ0 रेशा, महींपाल सिंह, कु0 चारू सिंह, कु0 काजल कपासिया, सुनीता शर्मा, डॉ0 नीतू सिंह, कु0 रश्मि शर्मा, डॉ0 कोकिल, इन्द्रजीत सिंह, चन्द्रेश विमला त्रिपाठी, अखिल कुमार, प्रशान्त सारस्वत, कार्यालय स्टॉफ- अजय कुमार, करन नागर, पुनीत कुमार गुप्ता, मुकुल कुमार शर्मा, बिजेन्द्र सिंह, रामकिशन, पुस्तकालय स्टॉफ- विनीत कुमार, अंकित कुमार, राकेश कुमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी- मनोज कुमार, रामकुमार शर्मा, रनवीर सिंह, मीनू सिंह, बिल्लू सिंह, ज्ञानप्रकाश कश्यप, विनोद कुमार, मोती कुमार, धनेश कुमार, सुनील कुमार, रानी देवी, जगदीश सिंह का सहयोग रहा। अमित नागर (खेल प्रभारी), सह प्रभारी करन नागर के दिशा-निर्देशन में आज खेले गये खेलों को परिणाम निम्नलिखित रहा।बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ – प्रथम स्थान- नीतिन नागर (एम.ए. अंग्रेजी) द्वितीय स्थान- वेजुल स्वामी (बी.सी.ए.), तृतीय स्थान- मनीष नागर (बी.बी.ए.),
800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान- भानू शर्मा (बी.कॉम.), द्वितीय स्थान- सुमित कसाना (बी.ए.), तृतीय स्थान- अभिजीत शाह (बी.ए.),गोला फेंक में प्रथम स्थान- अंकित कुमार (बी.ए.), द्वितीय स्थान- हिमांशु नागर (एम.कॉम.), तृतीय स्थान- हिमांशु भाटी (बी.ए.) के अलावा
बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ – प्रथम स्थान- ज्योति भाटी (एम.कॉम.), द्वितीय स्थान- शिवानी (बी.कॉम.), तृतीय स्थान-अनु (बी.बी.ए.) 200 मीटर दौड़ – प्रथम स्थान- ज्योति भाटी (एम.कॉम.), द्वितीय स्थान- शिवानी (बी.कॉम.), तृतीय स्थान- साक्षी (बी.एससी.) के अलावा
गोला फेंक में प्रथम स्थान- शिवानी (बी.कॉम.), द्वितीय स्थान- रोबिन खान (बी.एससी.) तृतीय स्थान- आँचल (बी.बी.ए.) रहे