एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में हुआ स्पोर्ट्स इवेंट विक्ट्री-24 का हुआ आयोजन।
एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में हुआ स्पोर्ट्स इवेंट विक्ट्री-24 का हुआ आयोजन।
ग्रेटर नोएडा।एक्यूरेट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन ग्रेटर नोएडा में इंटर इंस्टीट्यूट स्पोर्ट्स इवेंट का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें ग्रेटर नोएडा के 24 इंस्टीट्यूट की 24 क्रिकेट टीम ने प्रतिभाग किया। इसमें क्रिकेट,वालीबॉल में ब्वायज और गर्ल्स की टीमों में बेहतरीन कंपटीशन हुआ। आज पहले राउण्ड में जी एल बजाज,एन आई यू, गलगोटिया यूनिवर्सिटी,एन आई ई टी,शारदा यूनिवर्सिटी गलगोटिया कालेज,एक्यूरेट,लायड,आई आई एल एम,जी एन आई ओ टी आदि प्रमुख कालेजों की टीमों ने प्रतिभाग किया।
आज हुए क्रिकेट मैच में एक्यूरेट फार्मेसी की टीम से एक्यूरेट इंजीनियरिंग के मैच में फार्मेसी के बल्लेबाज निखिल नागर ने 20 गेंद में 72 रन बनाकर मैदान को चौकों-छक्कों से भर दिया। ये इवेंट शनिवार को चलकर रविवार को समापन होगा। फर्स्ट विनर को 5100 रू कैश प्राइज और ट्राफी दी जायेगी। उत्साह से लबरेज छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया और खचाखच भरे मैदान में अप्रतिम ऊर्जा का प्रवाह देखने को मिला। इवेंट की शुरूआत कैंपस डायरेक्टर डाॅ योगेश भोमिया, डाॅ अमित गुप्ता और डाॅ सुनील मिश्रा ने किया। शनिवार को सेकण्ड राउण्ड में विभिन्न टीमें फिर खेल भावना से एक दूसरे से भिड़ेंगीं। और जबरदस्त टक्कर होने की संभावना है।