GautambudhnagarGreater Noida

यमुना एक्सप्रेसवे पर घटाई जाएगी वाहनों की रफ्तार, कोहरे और धुंध के कारण लिया गया फैसला

यमुना एक्सप्रेसवे पर घटाई जाएगी वाहनों की रफ्तार, कोहरे और धुंध के कारण लिया गया फैसला

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।यमुना एक्सप्रेसवे पर चलने वाले हल्के वाहनों की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से घटाकर 80 किलोमीटर प्रति घंटा और भारी वाहनों की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा से घटाकर 60 किलोमीटर प्रति घंटा निर्धारित की जाएगी. यह निर्देश 15 दिसंबर से लेकर 15 फरवरी तक सभी वाहनों पर लागू होंगे।यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे और धुंध के कारण हादसों में बढ़ोतरी देखी जाती है इसको रोकने के लिए यमुना प्राधिकरण ने बड़ा फैसला लिया है. 15 दिसंबर से 15 फरवरी 2024 तक हल्के और भारी वाहनों की रफ्तार को कम की जाएगी. ताकि एक्सप्रेसवे पर होने वाले हादसों पर लगाम लगाई जा सके। बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे ग्रेटर नोएडा के परी चौक से आगरा तक 165 किलोमीटर का लंबा एक्सप्रेसवे है।दरअसल, यमुना एक्सप्रेसवे नोएडा और दिल्ली को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जोड़ता है. ऐसे में अलीगढ़, आगरा, एटा, मैनपुरी जाने के लिए इस एक्सप्रेसवे का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, पूर्वांचल और लखनऊ के तरफ जाने वाले लोग भी इसी एक्सप्रेसवे के जरिए लखनऊ एक्सप्रेसवे तक जाते हैं. इस एक्सप्रेसवे पर वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है

15 दिसंबर से 15 फरवरी तक होंगे लागू

सर्दियों में कोहरे के कारण हादसों की संख्या में और बढ़ोतरी हो रही है. इन्ही हादसों को रोकने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर सर्दियों में वाहनों की गति सीमा को कम करने का फैसला लिया है. हल्के वाहनों की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से घटाकर 80 और भारी वाहनों की रफ्तार 80 से घटाकर 60 निर्धारित की जाएगी. यह निर्देश 15 दिसंबर से लेकर 15 फरवरी तक सभी वाहनों पर लागू होंगे।

Related Articles

Back to top button