GautambudhnagarGreater noida news

जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी, ग्रेटर नोएडा में कृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन

जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी, ग्रेटर नोएडा में कृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन

ग्रेटर नोएडा । जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी, ग्रेटर नोएडा में कृष्ण जन्माष्टमी विशेष प्रार्थना सभा हुई यह कार्यक्रम १८, अगस्त २०२५ को आयोजित किया गया है।जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी, ग्रेटर नोएडा में कृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंगों को नाटक, संगीत और नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया।बच्चों की सुंदर वेशभूषा, मनमोहक नृत्य, मधुर भजन एवं सजीव अभिनय ने वातावरण को पूरी तरह कृष्णमय बना दिया। सभी उपस्थित शिक्षक, विद्यार्थी एवं अभिभावक इस सांस्कृतिक प्रस्तुति से अत्यंत प्रभावित हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं से जोड़ना तथा भगवान श्रीकृष्ण के आदर्शों को आत्मसात करना था।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉक्टर रेणू सहगल ने बच्चों के साथ मिलकर भजन गाए उनके प्रयासों की सराहना की और सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ दी। विद्यालय में बच्चों द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ दही हांडी फोड़कर और कृष्ण झांकी सजाकर की गई ।

Related Articles

Back to top button