GautambudhnagarGreater noida news

शिव भक्ति की गूंज, जीडी गोयंका स्कूल में महाशिवरात्रि पर हुई विशेष प्रार्थना सभा

शिव भक्ति की गूंज, जीडी गोयंका स्कूल में महाशिवरात्रि पर हुई विशेष प्रार्थना सभा

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। स्वर्ण नगरी स्थित जीडी गोयंका स्कूल में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर शिव भक्ति में सराबोर दिखा, जहां विद्यार्थियों ने भक्ति गीतों, शिव आरती और नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया।कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य डॉ. रेणु सहगल द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई, जिसके बाद शिव आरती संपन्न हुई। महाशिवरात्रि का धार्मिक और पौराणिक महत्व बताते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को शिव भक्ति और आध्यात्मिकता का संदेश दिया।कक्षा आठवीं के छात्रों ने भगवान शिव की कथा पर आधारित एक भव्य नाट्य प्रस्तुति दी, जिसमें शिव के ज्योतिर्लिंग रूप में प्रकट होने और माता पार्वती संग उनके विवाह का भावपूर्ण मंचन किया गया। नाटक के दौरान भक्ति संगीत और संवादों ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।

विद्यालय प्रांगण में गूंजते ‘बम बम भोले’ के जयकारों और भक्ति रस से सराबोर प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए भगवान शिव के आशीर्वाद की कामना की।

Related Articles

Back to top button