गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस पर जनसंचार एवं मीडिया अध्ययन विभाग में हुआ विशेष आयोजन
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस पर जनसंचार एवं मीडिया अध्ययन विभाग में हुआ विशेष आयोजन
ग्रेटर नोएडा।गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के अंतर्गत जनसंचार एवं मीडिया अध्ययन विभाग में शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष एवं डीन प्रोफेसर बंदना पांडेय ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर छात्रों और संकाय सदस्यों को संबोधित किया। अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में प्रो. पांडेय ने शिक्षक की भूमिका को समाज निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि वे विद्यार्थियों के चरित्र, सोच और दृष्टिकोण का भी निर्माण करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में मीडिया और जनसंचार की भूमिका लगातार बढ़ रही है, ऐसे में अध्यापक छात्रों को केवल अकादमिक ज्ञान ही नहीं, बल्कि नैतिकता, सत्यनिष्ठा और सामाजिक सरोकारों से भी जोड़ते हैं। इस अवसर पर छात्रों ने शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। कविता पाठ, नाटक और संगीत प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। विभाग के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए उनके मार्गदर्शन और सहयोग को अपनी सफलता का आधार बताया। कार्यक्रम के अंत में प्रो. पांडेय ने छात्रों और शिक्षकों के संयुक्त प्रयास की सराहना की और यह विश्वास व्यक्त किया कि विभाग भविष्य में भी शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करेगा। इस आयोजन ने शिक्षक और छात्र के बीच आपसी संबंध को और मजबूत बनाया तथा शिक्षक दिवस के महत्व को पुनः स्मरण कराया।इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ विनीत कुमार, डॉ बिमलेश कुमार, मिस रिया और मिस शोभा मौजूद रहे ।