GautambudhnagarGreater Noida

कांवड़ को लेकर खेरली नहर पर खास इंतजाम, एडिशनल डीसीपी सहित अधिकारियों ने किया निरीक्षण

कांवड़ को लेकर खेरली नहर पर खास इंतजाम, एडिशनल डीसीपी सहित अधिकारियों ने किया निरीक्षण

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। कांवड़ यात्रा श्रावण मास में होती है जोकि भगवान शिव जी को समर्पित है कांवड़िया (शिव भक्त) अपने कंधे में गंगाजल से भरा कांवड़ लेकर शिव मंदिर की ओर जाते हैं और शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। 2 जुलाई को जलाभिषेक होना है उसी के लिए प्रशासन में खेरली नहर पर खास इंतजाम किए हैं जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई है और जगह-जगह पुलिस चौकियां भी बनाई गई है खेरली नहर पर एक पुलिस चौकी बनाई गई है जिस पर एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह, एसीपी थर्ड सुधीर कुमार, दनकौर कोतवाल मुनेंद्र सिंह ने खेरली हफीजपुर, खेरली नहर और बुलंदशहर रोड पर बने कांवड़ शिविरों का निरीक्षण किया। इस मौके पर अशोक कुमार ने कहा कि प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं और जगह-जगह पुलिस बल मौजूद है उन्होंने बताया कि खेरली नहर पर गोताखोरों का भी प्रबंध किया गया है

Related Articles

Back to top button