GautambudhnagarGreater noida news

स्पेस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल किफायती दरों में कर रहा मरीजों का इलाज,30 किलोमीटर तक दे रहा मरीजों को एंबुलेंस फ्री

स्पेस मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल किफायती दरों में कर रहा मरीजों का इलाज,30 किलोमीटर तक दे रहा मरीजों को एंबुलेंस फ्री

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। स्पेस हॉस्पिटल नियर परी चौक ओमेगा फर्स्ट में प्रवेश वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस वार्ता में अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉक्टर शिवेंद्र सिंह ने इस मौसम में होने वाली बीमारियों और उनके बचाव पर जानकारी दी तथा अस्पताल के बारे में बताया कि स्पेस हॉस्पिटल, मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल है, स्पेस हॉस्पिटल आम और खास को उचित दरों पर उच्चतम स्तर का उपचार उपलब्ध कराता है इसीलिए यहां काफी दूर-दूर से रोगियों का आना प्रारंभ हो गया है ऑपरेशन हेड जी .एम अमरीश चौहान ने बताया कि सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारियों को , सैनिकों,गरीबों को दी जाने वाली चिकित्सा सुविधाओं, ई सी एच, का लाभ तथाआयुष्मान व दीनदयाल कार्ड आदि धारकों को 5 लाख तक का मुफ्त उपचार भी यह अस्पताल प्रदान करता है।अमरीश चौहान ने बताया के आसपास के लगभग 30 किलोमीटर के क्षेत्र में हम रोगियों को एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराते हैं तथा जनता के बीच जाकर चिकित्सा शिविरों का भी आयोजन करते हैं मुक्त परामर्श एवं दवा दी जाती है। काफी कम समय में स्पेस हॉस्पिटल जनता के बीच लोकप्रिय होता जा रहा है ।अस्पताल के मैनेजमेंट का मुख्य उद्देश्य जनता की संतुष्टि और जनता को गुणवत्ता पूर्वक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है।

Related Articles

Back to top button