GautambudhnagarGreater Noida

किसान पर हमले के विरोध में सपा ने किया थाने का घेराव

किसान पर हमले के विरोध में सपा ने किया थाने का घेराव

ग्रेटर नोएडा। बुधवार को गांव इटेड़ा में जमीन पर कब्जा करने पहुंची ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों एवं उनके निजी सुरक्षा कर्मियों द्वारा किसान को मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर देने के मामले की रिपोर्ट न दर्ज करने पर समाजवादी पार्टी ने बिसरख थाने का घेराव किया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारी सरेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं। प्राधिकरण के अधिकारी अपने साथ बड़ी संख्या में बाउंसर और निजी सुरक्षा कर्मी रखते हैं। जो किसानों के साथ बदतमीजी और मारपीट करते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में भी अभी मामला न्यायालय में विचाराधीन है, किसान ने यही बात जब अधिकारियों को बताई तो उन्होंने गुंडागर्दी पर उतरते हुए किसान की बुरी तरह से पिटाई कर दी और जब पुलिस में इसकी तहरीर दी गई तो पुलिस किसान की तहरीर को लेने को तैयार नहीं है। प्राधिकरण की गुंडागर्दी और पुलिस कार्यशैली दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। समाजवादी पार्टी इस मामले में किसान के साथ खड़ी है और यदि किसान के साथ अन्याय हुआ तो सड़क पर उतरकर उसकी लड़ाई लड़ेगी। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रविंद्र यादव, जगवीर नंबरदार, अक्षय चौधरी, मोहित यादव, रोहित मत्ते गुर्जर, मोहित नागर, जितेंद्र अग्रवाल, प्रशांत भाटी, अतुल यादव, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button