GautambudhnagarGreater noida news

पीड़ित परिवार से मिले सपाई,इंजीनियर के परिवार से मिलकर जताया दुख   

पीड़ित परिवार से मिले सपाई,इंजीनियर के परिवार से मिलकर जताया दुख 

ग्रेटर नोएडा:- सेक्टर 150 निवासी इंजीनियर युवराज मेहता की बिल्डिंग के बेसमेंट के लिए खुद गड्ढे में भरे जल में गाड़ी गिरने से मौत होने की घटना के बाद समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल पीड़ित परिवार के आवास पर पहुंचा और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की घोर लापरवाही और शासन प्रशासन की विफलता के कारण ये दर्दनाक घटना हुई है। उन्होंने कहा कि नोएडा जैसे हाईटेक शहर में तीन घंटे से अधिक समय मिलने के बाद भी एक नौजवान की जान नहीं बचाया जाना सरकारी तंत्र की पोल खोलता है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा बहादुर डिलीवरी मुनेंद्र को 4 घंटे तक पुलिस थाने में बिठाना और उसे पर बयान बदलने का दवाब बनाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है, अपनी विफलता को दबाने के लिए पुलिस बहादुर व्यक्ति परअनैतिक दबाब बना रही है। समाजवादी पार्टी पुलिस की इस अमानवीय व्यवहार ककी कड़ी शब्दों में निंदा करती है और साथी पुलिस के उच्च अधिकारियों से इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करती है। प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष आश्रय गुप्ता, पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी, गौरव यादव, मनोज गोयल, रामवीर यादव, गजेंद्र यादव, देवेन्द्र वर्मा, राकेश बैसला आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button