GautambudhnagarGreater noida news

सपा नेताओं को किया हाउस अरेस्ट

सपा नेताओं को किया हाउस अरेस्ट

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा:- बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ग्रेटर नोएडा दौरे के दौरान समाजवादी पार्टी द्वारा विरोध करने की घोषणा से घबराकर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी, छात्र नेता प्रशांत भाटी आदि नेताओं को हाउस अरेस्ट कर लिया। ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जनपद गौतम बुध नगर के किसानों एवं अन्य लोगों 11 सूत्रीय समस्याओं को लेकर मुलाकात करने का समय मांगा था। समय न मिलने पर मुख्यमंत्री के ग्रेटर नोएडा दौरे का विरोध करने की घोषणा की थी। इस मौके पर सभा जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने हाउस अरेस्टिंग को गैर संवैधानिक बताते हुए कहा कि भाजपा पुलिस का सहारा लेकर जनता की आवाज को दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा कई बार जनपद का दौरा करने के बावजूद भी जनता की समस्या जस की तस बनी हुई है। भाजपा के जनप्रतिनिधिगण एवं नेता तथा जिले में तैनात अधिकारी मुख्यमंत्री तक जिले की समस्याओं को नहीं पहुंचाते हैं और जब समाजवादी पार्टी मुख्यमंत्री के संज्ञान में जिले की समस्याओं को लाना चाहती है, तो उन्हें उनसे मिलने से रोका जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि जनपद में एनटीपीसी क्षेत्र से लेकर जेवर क्षेत्र तक और नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक किसान अपने अधिकारों के लिए संघर्ष रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्या का हल करने का प्रयास नहीं किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी डरने वाली नहीं है और वह किसानों और जनता के मुद्दों को पूरे जोर से उठाएगी।

Related Articles

Back to top button