GautambudhnagarGreater noida news

सपाइयों ने SIR प्रक्रिया को लेकर दादरी नगर के विभिन्न वार्डों में चलाया घर-घर संपर्क अभियान

सपाइयों ने SIR प्रक्रिया को लेकर दादरी नगर के विभिन्न वार्डों में चलाया घर-घर संपर्क अभियान

ग्रेटर नोएडा ।समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी एवं दादरी प्रभारी इंदर प्रधान के नेतृत्व में दादरी नगर के विभिन्न वार्डों में घर-घर संपर्क अभियान चलाया। प्रतिनिधि मंडल ने नागरिकों को SIR प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा बीएलओ द्वारा वितरित किए जा रहे फॉर्म की स्थिति एवं प्रगति की जानकारी भी एकत्रित की।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा दी गई जिम्मेदारी के अंतर्गत पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दादरी नगर के विभिन्न वार्डों में जाकर घर-घर सर्वे किया। कार्यकर्ताओं ने लोगों को SIR प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया, ताकि अधिक से अधिक नागरिक अपने फॉर्म समय पर जमा कर सकें। साथ ही संबंधित वार्डों के बीएलओ से मिलकर उन्हें सहयोग प्रदान किया, जिससे उन पर कार्य का अतिरिक्त भार न पड़े।राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि “चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलकर पीडीए के वोट काटने का षड्यंत्र रच रहा है, जिसे समाजवादी पार्टी किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देगी।”पूर्व जिला अध्यक्ष एवं दादरी विधानसभा SIR प्रभारी इंदर प्रधान ने बताया कि “हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी बूथों पर पीडीए प्रहरियों की जिम्मेदारी सौंपी है, ताकि किसी भी नागरिक का वोट न कटे। हम सभी कार्यकर्ता इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग ने बहुत कम समय में बीएलओ पर अत्यधिक कार्यभार डाल दिया है, जिसके चलते कई बीएलओ इस्तीफा देने और मानसिक तनाव झेलने तथा आत्महत्या तक को मजबूर हो रहे हैं। इसलिए आयोग को अंतिम तिथि बढ़ाने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे—जगबीर नंबरदार, सुरेंद्र नागर, विधानसभा अध्यक्ष रोहित मत्ते गुर्जर, अक्षय चौधरी, नवीन भाटी, कुलदीप भाटी, डॉ. शशि यादव, लखन यादव, देवेंद्र भाटी, विक्रम चेयरमैन, हारुन सैफी, सुशील नागर, अनिल नागर, सुमित नागर, आजाद नागर, प्रशांत भाटी, मोहित नागर, हैप्पी पंडित, दीपक नागर, बबली भाटी, राजेश नागर, राजेश दीक्षित, विपिन सेन, अनिल प्रजापति, इमरान खान, गौरव भाटी, ब्रह्मपाल भाटी मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button