एच एस दिशा पब्लिक स्कूल बिलासपुर में चिल्ड्रंस डे (बाल दिवस) के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
एच एस दिशा पब्लिक स्कूल बिलासपुर में चिल्ड्रंस डे (बाल दिवस) के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा ।एच एस दिशा पब्लिक स्कूल बिलासपुर में चिल्ड्रंस डे (बाल दिवस) के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या आभा कटियार ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर व स्टॉलो का रिवन काटकर किया। इस प्रोग्राम में स्कूल के शिक्षकों द्वारा बच्चों के लिए फूड मेला का आयोजन किया गया जिसमें 8 फूड स्टॉल थी जो इस प्रकार है-1-गोलगप्पे, 2-स्वीट कॉर्न, 3-नूडल्स, 4-कोल्डड्रिंक, 5-पकौड़ी, 6-भेलपूरी, 7-फ्रूट चाट, 8-फ्रेंच फ्राई विद पैरी पैरी मसाला इन स्टॉल के साथ-साथ टीचर्स के द्वारा बच्चों के लिए सांस्कृतिक प्रोग्राम भी किए गए जिसमें नृत्य नाटक गाने कविता कहानी आदि प्रस्तुति दी गई। इस मौके पर स्कूल के अध्यापक/अध्यापिकाओ में शिवानी, अंजली, शिखा, राखी, विभा, आकांक्षा, हरेन्द्र, अरविंद उपस्थित रहे।



