GautambudhnagarGreater noida news

पीएचडी पूरी कर डॉक्टर बने समाजसेवी रंजन तोमर। एमिटी विश्वविद्यालय से पर्यावरण कानून में पूरी की डॉक्टरेट

पीएचडी पूरी कर डॉक्टर बने समाजसेवी रंजन तोमर।

एमिटी विश्वविद्यालय से पर्यावरण कानून में पूरी की डॉक्टरेट

नॉएडा – शहर के छोटे से गाँव रोहिल्लापुर से अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों का सफर पूरा करने वाले समाजसेवी एवं नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. रंजन तोमर को आज यहाँ एमिटी विश्विद्यालय से पीएचडी की डिग्री प्राप्त हुई , एमिटी में हुए विशाल कनवोकेशन कार्यक्रम में पुरे देश में एमिटी विश्विद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों को डॉक्टरेट एवं अन्य डिग्री प्रदान की गई। गौरतलब है की डा. तोमर द्वारा ‘ सतत विकास के कानूनी और आर्थिक आयामों को संतुलित करने में राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण की भूमिका’ पर कई वर्षों से शोध कार्य किया। शोध के साथ पर्यावरण संरक्षण पर किया व्यापक काम डॉ तोमर ने पिछले कई वर्षों तक शोध करने के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण एवं जानवरों के अवैध शिकार के खिलाफ व्यापक कार्य किया , जिसके कारण राज्य ही नहीं केंद्र सरकार को भी कानूनों में बदलाव लाने पड़े , इस दौरान संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने बताया की छोटे से गाँव के लड़के का यह सफर अपने गाँव से लेकर देश में बदलाव के लिए था और जारी रहेगा। उन्होंने अपने गाइड एवं एमिटी विश्विद्यालय के एडिशनल डायरेक्टर डॉक्टर अरविन्द पी भानू का विशेष आभार जताया जिनके कारण उनका शोध पूरा हो सका , एमिटी के विधि चेयरमैन दिलीप के बंदोपाध्याय का विशेष आभार जताया जिन्होंने हमेशा उनका साथ दिया और शोध को आगे बढ़ाने में उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए , वाईस चांसलर बलविंदर शुक्ला का भी ह्रदय से आभार जताया , इसके बाद एमिटी विश्विद्यालय के संस्थापक डॉक्टर अशोक चौहान का भी शुक्रिया किया जिन्होंने वैश्विक स्तर का विश्विद्यालय देश को दिया। डॉक्टर तोमर ने यह डिग्री अपने पिता और समाजसेवी अजीत सिंह तोमर ‘बजरंगी ‘ को समर्पित की जिनके आशीर्वाद के बिना न वह समाजसेवा में आते और ना ही डॉक्टरेट जैसी सम्मनित डिग्री पूरी कर पाते।

Related Articles

Back to top button