GautambudhnagarGreater noida news

मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के मा0 न्यायमूर्ति ने राष्ट्रीय लोक अदालत का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत रूप से किया शुभारंभ

मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के मा0 न्यायमूर्ति ने राष्ट्रीय लोक अदालत का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत रूप से किया शुभारंभ

मा0 प्रशासनिक न्यायमूर्ति एवं जिला जज ने न्यायालय परिसर में लगाए गए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टालों का किया अवलोकन 

ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों को लेकर प्रस्तुत किए गए नुक्कड़ नाटक का भी किया शुभारंभ 

मा0 प्रशासनिक न्यायमूर्ति व जनपद न्यायाधीश ने जिला कारागार एवं अपर प्राइमरी विद्यालय लुक्सर का किया स्थलीय निरीक्षण

गौतमबुद्धनगर। उच्च न्यायालय इलाहाबाद के मा0 न्यायमूर्ति एवं जनपद गौतमबुद्ध नगर के प्रशासनिक न्यायमूर्ति अजीत कुमार जी तथा मा0 जनपद न्यायाधीश मलखान सिंह जी द्वारा आज जनपद न्यायालय सभागार में दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का विधिवत शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिला जज मलखान सिंह ने मा0 प्रशासनिक न्यायमूर्ति का पौधा भेंटकर स्वागत किया। तत्पश्चात उन्होंने लोक अदालत की पृष्ठभूमि, उद्देश्य एवं विगत वर्षों में हुए उल्लेखनीय कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। माननीय प्रशासनिक न्यायतमर्ति द्वारा लोक अदालत के उदघाटन के अवसर पर अपने संबोधन में कहा गया कि लोक अदालत न्यायिक प्रणाली का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है, जिसके माध्यम से वादों का त्वरित एवं मैत्रीपूर्ण निस्तारण सुनिश्चित होता है।उदघाटन के अवसर पर न्यायिक अधिकारियों सहित जिला बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के अध्यक्ष श्री प्रमेन्द्र भाटी एंव महामंत्री श्री अजीत नागर भी उपस्थित रहे। उद्घाटन उपरांत मा0 न्यायमूर्ति अजीत कुमार एवं मा0 जिला जज ने न्यायालय परिसर में लगाए गए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉलों का फिता काटकर शुभारंभ किया। जिला न्यायालय परिसर में कौशल विकास केंद्र द्वारा युवाओं के लिए रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण योजनाएँ, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में नागरिकों की स्वास्थ्य जाँच एवं परामर्श सेवाएँ तथा बैं कों द्वारा जन-धन योजना, मुद्रा योजना एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही थी। माननीय न्यायमूर्ति ने स्टालों का अवलोकन करते हुए स्टॉलों पर उपस्थित लाभार्थियों से संवाद किया और उन्हें योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के क्रम में ही माननीय प्रशासनिक न्यायमूर्ति द्वारा ट्रैफिक पुलिस द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक का भी शुभारम्भ किया गया। इसमें सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन का संदेश जनसामान्य तक प्रभावी ढंग से पहुँचाया गया।तदोपरांत मा0 न्यायमूर्ति अजीत कुमार एवं मा0 जिला जज मलखान सिंह ने जनपद कारागार का स्थलीय निरीक्षण किया। मा0 न्यायमूर्ति एवं मा0 जिला न्यायाधीश द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार परिसर में वृक्षारोपण किया गया एवं जिला कारागार निरीक्षण के दौरान न्यायमूर्ति ने कारागार की आंतरिक व्यवस्थाओं, कैदियों हेतु उपलब्ध कराई जा रही शैक्षिक एवं कौशल प्रशिक्षण गतिविधियों, स्वास्थ्य सुविधाओं एवं पुनर्वास कार्यक्रमों का गहन अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि कारागार को केवल दंडात्मक संस्था न मानकर इसे कैदियों के सुधार एवं पुनर्वास का केंद्र बनाया जाए। जिला कारागार निरीक्षण के उपरांत माननीय न्यायमूर्ति अजीत कुमार ने अपर प्राइमरी विद्यालय लुक्सर का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से आत्मीय संवाद किया तथा उनके अध्ययन, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों एवं भविष्य की आकांक्षाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की। न्यायमूर्ति ने विद्यालय की मिड-डे मील व्यवस्था, पुस्तकालय, कंप्यूटर कक्ष तथा कक्षाओं का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यालय परिसर में उपलब्ध शौचालयों, पेयजल व्यवस्था एवं स्वच्छता की स्थिति का गहन निरीक्षण करते हुए यह निर्देश दिए कि सभी विद्यार्थियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने प्रधानाचार्य एवं अध्यापकगण से भी वार्ता की तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, डिजिटल लर्निंग एवं बालक-बालिकाओं की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि “विद्यालय समाज की नींव हैं, और बच्चों को उत्तम शिक्षा एवं आवश्यक सुविधाएँ प्रदान करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।” इस अवसर पर अपर जिला जज/सचिव (पूर्वाकालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर चंद्र मोहन श्रीवास्तव,एडिशनल सीपी अजय कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर शिवाकांत द्विवेदी, जिला जेल अधीक्षक बृजेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, डिप्टी कलेक्टर दुर्गेश सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, जिला कारागार, जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button