GautambudhnagarGreater noida news

एनपीसीएल की सामाजिक पहल, शिक्षा और खेल प्रतिभाओं को मिला सम्मान ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को एनपीसीएल ने किया सम्मानित, 31 छात्रों को बांटे पुरस्कार 

एनपीसीएल की सामाजिक पहल, शिक्षा और खेल प्रतिभाओं को मिला सम्मान ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को एनपीसीएल ने किया सम्मानित, 31 छात्रों को बांटे पुरस्कार 

एनपीसीएल ने सीएसआर के जरिए ग्रामीण प्रतिभाओं को दी नई उड़ान

ग्रेटर नोएडा। नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) ने अपने सीएसआर कार्यक्रम ‘समर्थ’ के तहत ग्रामीण और निम्न आय वर्ग से आनेवाले छात्रों को शिक्षा और खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। एनपीसीएल की ओर से छात्रों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में 31 मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया । वित्त वर्ष 2024-25 के शैक्षणिक सत्र को केंद्रित कर आयोजित इस समारोह में उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले 12 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। वहीं कुश्ती, दौड़, हाई जंप, क्रिकेट (बालिका वर्ग) और जिम्नास्टिक जैसे विभिन्न खेलों में मंडल और राज्य स्तर पर स्वर्ण और रजत पदक हासिल करने वाले 19 छात्र-छात्राओं को भी सम्मान प्रदान किया गया। सम्मान समारोह के दौरान एनपीसीएल की ओर से 10वीं बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 8 छात्र-छात्राओं को 5-5 हजार रुपये की पुरस्कार राशि और 12वीं बोर्ड में शानदार प्रदर्शन करने वाले 4 छात्रछात्राओं को 7500-7500 रुपये का चेक दिया गया। इसके अलावा खेलों में राज्य स्तर पर रजत पदक जीतने वाले 11 छात्र-छात्राओं को 7-7 हजार रुपये और जिला स्तर पर स्वर्ण पदक हासिल करने वाले 8 छात्र-छात्राओं को 4-4 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी गई। सभी सम्मानित छात्रों को पुरस्कार राशिक के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र, फूड हैम्पर और जूट बैग भी प्रदान किए गए।एनपीसीएल की ओर से पुरस्कृत सभी छात्र निम्न आय वर्ग के परिवारों से ताल्लुक रखते हैं और इन्होंने अपनी शिक्षा सरकारी स्कूलों से प्राप्त की है। समारोह में सम्मानित छात्र हबीबपुर, खेड़ी भनोता, सलेमपुर गुर्जर, कासना, लखनावली, घोरी बछेड़ा, वैदपुरा, तिलपता, दनकौर और बिसरख गांव के रहनेवाले हैं।अपने अभिभावकों की मौजूदगी में एनपीसीएल की ओर से सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान देखने लायक थी। इस अवसर पर छात्र और अभिभावकों के साथ संबंधित स्कूलों के प्रिसिंपल और कोच के साथ एनपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों की भी मौजूदगी देखी गईं। समारोह में मौजूद एनपीसीएल के एचआर हेड शरद सिन्हा, बिजली वितरण और संचालन के हेड सारनाथ गांगुली और बीई, सीआर और सीएसआर हेड मेघना डोसी ने टॉपर छात्रों को पुरस्कार बांटे। इस मौके पर एनपीसीएल के प्रवक्ता मनोज झा ने कहा, “एनपीसीएल अपने लाइसेंस क्षेत्र में निर्बाध और बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ-साथ सीएसआर कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन कर रही है। हम इन उभरती प्रतिभाओं की मेहनत, समर्पण और सफलता पर गर्व महसूस करते हैं, और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं । “शिक्षा और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले ग्रामीण परिवेश से आए बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए एनपीसीएल ने वित्त वर्ष 2019-20 में इस पहल की शुरूआत की थी । इस पहल का उद्देश्य निम्न आय वर्ग के उन बच्चों को प्रोत्साहन और सहयोग प्रदान करना है, जो सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत रहते हुए शैक्षणिक, खेल एवं सृजनात्मक कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। अब तक इस पहल के तहत एनपीसीएल की ओर से 126 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button