श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर में स्मार्टफोन का हुआ वितरण।
श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर में स्मार्टफोन का हुआ वितरण।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। दनकौर स्थित श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार की टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण योजना 2022-23 के तहत् गौतम बुद्ध नगर के श्री पवन खटाना (प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन टिकैत) ने विभिन्न संकायों के सत्र 2022-23 के उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किये। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पवन खटाना (प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन टिकैत), महाविद्यालय के उपाध्यक्ष मोहित कुमार गर्ग, सचिव रजनीकान्त अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार अग्रवाल, एवं सदस्य सुशील कुमार मांगलिक, राजकुमार गोयल, संजय कुमार गोयल, सचिन वर्मा (सोनू, सांसद प्रतिनिधि) एवं अन्य प्रबन्ध समिति के सम्मानित सदस्यगणों तथा राजे प्रधान , महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स के कर-कमलों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप-प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स ने शॉल तथा महाविद्यालय सचिव रजनीकान्त अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष मनीष कुमार अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह (राम दरबार) के द्वारा पवन खटाना (प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन टिकैत) का औपचारिक स्वागत किया गया इस मौके पर पवन खटाना (प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश भारतीय किसान यूनियन टिकैत) ने अपने उद्बोधन में कहा कि- बंसत पंचमी के पर्व का सम्बन्ध किसान की खेती एवं फसल से है। पुलवामा की घटना को याद करते हुए कहा कि किसान, मजदूर के बेटों के द्वारा ही सरहद की सुरक्षा होती है तथा सभी छात्र/छात्राओं को निर्देश दिया कि जो 22 वर्ष तक शिक्षा को देखता है तो उसे पूरा विश्व देखेगा। सरकार द्वारा मोबाईल साधन छात्रों के लिए उपलब्ध कराये जा रहे हैं तो सरकार की इस योजना का हम सभी स्वागत करते है तथा छात्र/छात्राओं को अपने इस स्मार्ट फोन से अपना विकास करना चाहिये। स्मार्ट फोन के माध्यम से अच्छी सूचनाओ एवं जानकारियों को ग्रहण कर अपना, क्षेत्र का, भारत देश का विकास करना। साथ ही मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय एवं प्रबन्ध समिति की प्रशंसा की, साथ ही छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी।इसी कड़ी में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स ने महाविद्यालय का परिचय प्रस्तुत किया और कहा कि विद्यार्थियों को पवन खटाना के प्रेरक व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए।समारोह का सबसे मुख्य आकर्षण स्मार्टफोन का वितरण रहा।