GautambudhnagarGreater Noida

मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में मतदाता जागरूकता रैली का किया गया आयोजन। मतदाता जागरूकता रैली को जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में मतदाता जागरूकता रैली का किया गया आयोजन।

मतदाता जागरूकता रैली को जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

मतदाता जागरूकता रैली में स्कूली बच्चों, खिलाड़ियों, अधिकारियों एवं शिक्षकों ने किया प्रतिभाग।

“चुनाव का पर्व, देश का गर्व” स्लोगन से मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक।

शफी मौहम्मद सैफी

गौतमबुद्धनगर।ग्रेटर नोएडा।भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम ग्रेटर नोएडा में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसको जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उपक्रीड़ा अधिकारी अनीता नागर ने बताया कि मतदाता जागरूकता रैली में “चुनाव का पर्व, देश का गर्व” स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया, ताकि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाता सहभागी बन सकें। उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता रैली में लगभग 500 स्कूली बच्चों, खिलाड़ियों, अधिकारियों एवं शिक्षिकाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभी को जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान की शपथ भी दिलाई। मतदाता जागरूकता रैली मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम से होते हुए सीआईएसएफ, आइटीबीपी एवं सीआरपीएफ से होते हुए मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में ही समाप्त हुई। पुलिस विभाग का मतदाता जागरूकता रैली में विशेष सहयोग रहा।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप जनार्दन सिंह, समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह, हिमांशु, परवेज अली, शीलांकुर केन, ज्योति नागर, नीतीश सक्सेना, गीता भाटी, शालिनी एवं वंदन आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button