GautambudhnagarGreater noida news

एनआईईटी ग्रेटर नोएडा में स्मार्ट इंडिया 2024 का हुआ शानदार आग़ाज़

एनआईईटी ग्रेटर नोएडा में स्मार्ट इंडिया 2024 का हुआ शानदार आग़ाज़

ग्रेटर नोएडा।भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के द्वारा आयोजित किया जाने वाला स्मार्ट इंडिया (एसआईएच -2024) का नोएडा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा में शानदार आग़ाज़ 11 दिसंबर 2024 को किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन में मुख्य अतिथि उत्कर्ष मिश्रा (हीरो मोटोकॉर्प ), सम्माननीय अतिथि डॉ दिव्य कुमार अग्रवाल (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) एनआईईटी ग्रेटर नोएडा नोडल सेंटर नोडल हेड डॉ सचिन कुमार अग्रवाल (पेप्सीको), अरिंदम मण्डल (केपीएमजी), एनआईईटी के एग्ज़ीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट डॉ रमन बत्रा, एनआईईटी के निदेशक डॉ विनोद एम कापसे, नोडल सेंटर स्पॉक मयंक दीप खरे, सेंटर को-आर्डिनेटर अदिति मट्टू, निर्णायक मंडल के सदस्य, तथा विभिन्न मंत्रालयों के प्रतिनिधि, प्रतिभागी छात्र एवं छात्रायें उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। एनआईईटी के निदेशक डॉ विनोद एम कापसे ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया तथा स्मार्ट इंडिया के विषय में जानकारी दी। एनआईईटी के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट डॉ रमन बत्रा ने प्रतिभागियों को एनआईईटी के इंक्युबेटर तथा स्कूल ऑफ़ फ्यूचर स्किल्स के विषय में विशेष रूप से जानकारी देते हुए कोलैबोरेशन के माध्यम से विकास की नयी इबारत लिखने के लिये प्रेरित किया। एसआईएच के नोडल सेंटर हेड डॉ सचिन कुमार अग्रवाल तथा अरिंदम मण्डल ने कार्यक्रम की पूरे दो दिन की रूपरेखा से प्रतिभागियों को अवगत कराया तथा पूरे उत्साह एवं ऊर्जा से प्रतिभाग करने की अपील की।कार्यक्रम के सम्माननीय अतिथि डॉ दिव्य कुमार अग्रवाल ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्द्धन किया एवं उन्हें देश के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिये प्रेरित किया। मुख्य अतिथि श्री उत्कर्ष मिश्रा ने इनोवेशन तथा क्रिएटिविटी के माध्यम से समस्याओं के समाधान के संबंध में अपने विचार प्रस्तुत किए।एसआईएच -2024 के पहले दिन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन माध्यम से सभी प्रतिभागियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री जी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि एसआईएच – 2024 के प्रतिभागी यदि देश के साथ साथ वैश्विक समस्याओं का समाधान भी निकालें जिससे कि भारतवर्ष की युवा शक्ति के बुद्धि कौशल एवं प्रतिभा की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और मज़बूत हो। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसी युवाशक्ति के विकास के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी अभाव नहीं होने देगी। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने देश में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए एक लाख करोड़ के कोष का प्रावधान किया है।इस अवसर पर हर्ष अवस्थी, डॉ मनीष कौशिक, राकेश कुमार सिंह, राहुल कुमार शर्मा, विवेक रंजन, डॉ विनय कुमार तिवारी, विमल चंद्र, अमिता शुक्ला, अनीता मेनन, आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button