GautambudhnagarGreater noida news

सिद्धि कोचर की उत्तर प्रदेश के वन मंत्री से हुई प्रेरणादायक मुलाकात — गौतमबुद्ध नगर की बेटी को मिला प्रदेश स्तर पर सम्मान

सिद्धि कोचर की उत्तर प्रदेश के वन मंत्री से हुई प्रेरणादायक मुलाकात — गौतमबुद्ध नगर की बेटी को मिला प्रदेश स्तर पर सम्मान

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश सरकार के वन मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना से ग्रेटर नोएडा की छात्रा सिद्धि कोचर (कक्षा 11, शिव नादर स्कूल, नोएडा) ने वन मंत्रालय, लखनऊ में औपचारिक भेंट की माननीय वन मंत्री उत्तर प्रदेश अरुण कुमार सक्सेना के आवास पर हुआ था यह मुलाकात लगभग दो घंटे चली, जिसमें पर्यावरण संरक्षण, वन्यजीव रक्षा, ग्राम्य जीवन व प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई। मंत्री महोदय ने सिद्धि कोचर के साथ भोजन भी किया।सिद्धि कोचर ने इस अवसर पर अपना तैयार किया हुआ 21-सूत्रीय पर्यावरणीय सुझाव पत्र प्रस्तुत किया, जिसमें ‘पर्यावरण प्रहरी क्लब’, वृक्षारोपण लक्ष्य, जल व जीव संरक्षण, ‘हरित छात्रवृत्ति योजना’ सहित अनेक अभिनव सुझाव सम्मिलित थे। मंत्री महोदय ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि”सिद्धि कोचर जैसी छात्राएं पर्यावरण जागरूकता की नई पीढ़ी का नेतृत्व कर रही हैं।

” ज्ञात हो कि सिद्धि कोचर के पिता डॉ. हरप्रीत सिंह कोचर एवं माता डॉ. रचना गर्ग दोनों ही चिकित्सा क्षेत्र की प्रतिष्ठित हस्तियां हैं और CRH ENT Diagnostic Sector Pi3, Greater Noida के निदेशक हैं। मंत्री ने यह भी कहा कि, “गौतम बुद्ध नगर की यह बेटी केवल एक छात्रा नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की शान है। इसका सम्मान उत्तर प्रदेश की पर्यावरणीय चेतना का सम्मान है।” यह मुलाकात बाल पर्यावरण नेतृत्व और नीतिगत संवाद का एक ऐतिहासिक अवसर बन गई है। (उत्तर प्रदेश के वन मंत्री एवं सिद्धि कोचर की फोटो और प्रशस्ति पत्र संलग्न ) इस अवसर पर जिला गौतमबुद्धनगर के हिंदू महासभा जिला अध्यक्ष रणवीर चौधरी ने सिद्धि कोचर को बधाई और आशीर्वाद दिया और उन्होंने कहा कि आपने प्रदेश में ग्रेटर नोएडा का नाम रोशन किया

Related Articles

Back to top button