Sheoran International school

श्योरान इंटरनेशनल स्कूल ने कराटे प्रतियोगिता में जीते पदक

श्योरान इंटरनेशनल स्कूल ने कराटे प्रतियोगिता में जीते पदक

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। श्योरान इंटरनेशनल स्कूल ने कराटे प्रतियोगिता में कई पदक प्राप्त किए हैं। इसमें
नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लगभग 30 स्कूलों ने इवेंट में भाग लिया। स्कूल का प्रतिनिधित्व 16 प्रतिभाओं द्वारा किया गया था,जिसमें 9 प्रतिभाओं ने पदक प्राप्त किए हैं।
विजेताओं में अनु सोलंकी ने गोल्ड मेडल, प्रभंशु सिंह ने सिल्वर, देवसश तिवारी ने कांस्य पदक,कृषिव ने कांस्य पदक,फरहान मंसूरी ने कांस्य पदक,युवराज सिंह ने कांस्य पदक, समर्थ सिंह ने कांस्य पदक, वैष्णवी सिंह ने कांस्य पदक,हर्षिता जोशी कांस्य पदक,अनाया शर्मा कांस्य पदक ,धार्या कर्ण ने कांस्य पदक, आर्यन ने कांस्य पदक,प्रार्थना ने गोल्ड मेडल (काटा), रुद्राक्ष राज ने कांस्य पदक,प्रार्थना ने गोल्ड मेडल जीता।स्कूल के डायरेक्टर सुशांत चौधरी और प्रधानाचार्या और अपर्णा शर्मा ने विजेताओं को बधाई दी

Back to top button