शुभांगी गोयल और अन्य वरिष्ठ कथक कलाकारों ने कथक प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों का मन मोहा
शुभांगी गोयल और अन्य वरिष्ठ कथक कलाकारों ने कथक प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों का मन मोहा
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। शुभांगी गोयल द्वारा उमंग एनटीपीसी क्लब में कथक क्लास के विद्यार्थियों ने 28 अप्रैल, 2025 को श्री राम सेंटर, मंडी हाउस नई दिल्ली में सुप्रसिद्ध गुरु रानी खानम के मार्गदर्शन में नृत्य एवं संगीत महोत्सव ‘अंतरंग’ में नृत्य प्रस्तुति दी। विश्व नृत्य दिवस के शुभ अवसर पर मंडी हाउस में आयोजित वार्षिक प्रस्तुति ने गुरु शिष्य परम्परा के तहत प्रशिक्षण के एक और वर्ष को चिह्नित किया। सृजना फाउंडेशन ऐसे शास्त्रीय कार्यक्रमों के साथ परंपरा और संस्कृति को आगे बढ़ाने का प्रयास करता है।केवल एक वर्ष के प्रशिक्षण के बाद विद्यार्थियों ने एक मधुर गीत- ‘मैं तो चल रही हूं नंद गाँव रे’ प्रस्तुत किया, जिसे वरिष्ठ कथक गुरु उमा डोगरा और दीपक महाराज और वरिष्ठ पत्रकार रविंदर मिश्रा ने सराहा।अंत में, कार्यक्रम में शुभांगी गोयल और अन्य वरिष्ठ कथक कलाकारों ने कथक प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। शुभांगी ने अपनी गुरुजी द्वारा रचित ‘बसंत’ पर कथक प्रस्तुति दी, जिसमें भाव अभिनय की भूरि भूरि प्रशंसा हुई