GautambudhnagarGreater noida news

श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा। ताड़का वध, अहिल्या उद्धार, सियाराम मिलन का हुआ सुंदर मंचन 

श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा। ताड़का वध, अहिल्या उद्धार, सियाराम मिलन का हुआ सुंदर मंचन 

ग्रेटर नोएडा । गोस्वामी सुशील महाराज के दिशा निर्देशन में तथा अध्यक्ष आनंद भाटी के मार्गदर्शन में आज भगवान श्री राम की लीला मंचन के चौथे दिन मुख्य अतिथि चंदन सिंह चौहान सांसद बिजनौर लोक सभा विशिष्ट अतिथि बॉबी भाटी वरिष्ठ समाजसेवी एवं चेयरमैन ओम प्रोपटेक रहे।अध्यक्ष आनंद भाटी ने बताया मंचन का प्रारंभ प्रभु श्री राम चारों भाइयों के साथ गुरु वशिष्ठ के आश्रम में विद्या ग्रहण करने के लिए जाते हैं विद्या अभ्यास के बाद जब वापस अयोध्या आते हैं महाराज दशरथ अति प्रसन्न होते हैं और इस समय महर्षि विश्वामित्र का आगमन होता है और वह भगवान राम और भैया लक्ष्मण को साथ ले जाने की आज्ञा मांगते हैं महाराज दशरथ लाख प्रयास करते हैं कि भगवान राम को उनसे दूर न जाना पड़े लेकिन सबके समझने के पश्चात महर्षि विश्वामित्र भगवान राम और लक्ष्मण को लेकर अपने आश्रम पर यज्ञों की पूर्ति के लिए ले जाते हैं वहां अनेक असुरों का वध होता है उनमें से तड़का एक ऐसी राक्षसिनी थी जिसका एक पूरे ताड़कबन पर कब्जा था और उस वन से अगर कोई भी प्राणी जीव जंतु गुजरते थे सभी इसका भोजन बन जाते थे उस वन को भगवान श्री राम ताड़का वध कर उस राक्षसिनी से जनमानस को आजाद करते हैं आगे रास्ते में ऋषि गौतम का आश्रम मिलता है जहां पर वर्षों से देवी अहिल्या पत्थर बनी हुई रहती हैं जो भगवान श्री राम के चरणों के स्पर्श से पुनः स्वरूप धारण करती हैं और परमधाम में स्थान पाती हैं तत्पश्चात महर्षि विश्वामित्र दोनों भाइयों के साथ जनकपुर में प्रस्थान करते हैं और वहां महाराज जनक माता सीता के स्वयंवर में ऋषि विश्वामित्र को आमंत्रित करते हैं महर्षि विश्वामित्र राजमहल से बाहर वास करते हैं भगवान राम से कहते हैं कि उनके पूजन के लिए कुछ पुष्प वाटिका से तोड़ लाएं इस समय माता सीता गौरी पूजन के लिए वाटिका में उपस्थित होती हैं और वह क्षण होता है जब इस ब्रह्मांड के महानायक और इस ब्रह्मांड की भरण पोषण करने वाली वैभव और समृद्धि की देवी साक्षात माता लक्ष्मी की अवतार माता सीता प्रथम मिलन होता है यह दृश्य इस ब्रह्मांड में शाश्वत प्रेम की परिभाषा को स्थापित करता है जिसे देख सभी दर्शकों के हृदय में प्रसन्नता की सीमा नहीं रही और खुशी में सभी दर्शन भगवान श्री राम और माता सीता के जयकारे लगाने लगे पूरा परिसर खुशी से झूम उठा।इस अवसर पर मुख्य संस्थापक परम पूज्य गोस्वामी सुशील महाराज, संस्थापक एडवोकेट राजकुमार नागर, पंडित प्रदीप शर्मा, शेर सिंह भाटी, हरवीर मावी, मुख्य संरक्षक नरेश गुप्ता, संरक्षक सुशील नागर, धीरेंद्र भाटी, मनोज गुप्ता, सतीश भाटी, दिनेश गुप्ता, पवन नागर, बालकिशन सफीपुर, धीरज शर्मा, अध्यक्ष आनंद भाटी, महासचिव ममता तिवारी, कोषाध्यक्ष अजय नागर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश शर्मा बदौली, सुभाष भाटी, उमेश गौतम, योगेंद्र भाटी, मनीष डाबर, रोशनी सिंह, चैन पाल प्रधान, मीडिया प्रभारी अतुल आनंद ,उपाध्यक्ष जितेंद्र भाटी, सत्यवीर मुखिया, फिरे प्रधान, पी पी शर्मा, सुनील बंसल, महेश कमांडो, सचिव एडवोकेट विमलेश रावल, ज्योति सिंह, वीरपाल मावी, जयदीप सिंह, गीता सागर, यशपाल नागर, तेजकुमार भाटी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button