श्री धार्मिक रामलीला कमेटी। कवि भगवत प्रसाद शर्मा ने “सीता हरण” प्रसंग पर अपनी भावपूर्ण कविता सुनाकर सभी को किया भाव विभोर। मुख्य अतिथि सांसद गौतमबुद्ध नगर डॉ. महेश शर्मा रहे
श्री धार्मिक रामलीला कमेटी। कवि भगवत प्रसाद शर्मा ने “सीता हरण” प्रसंग पर अपनी भावपूर्ण कविता सुनाकर सभी को किया भाव विभोर।
मुख्य अतिथि सांसद गौतमबुद्ध नगर डॉ. महेश शर्मा रहे
ग्रेटर नोएडा।परम पूज्य गोस्वामी सुशील जी महाराज के दिशा-निर्देशन एवं अध्यक्ष श्री आनंद भाटी के मार्गदर्शन में रामलीला मंचन का सातवाँ दिन सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि सांसद गौतमबुद्ध नगर डॉ. महेश शर्मा रहे। लीला प्रसंग में भगवान श्रीराम, माता सीता व लक्ष्मण पंचवटी में कुटिया निर्माण, शूर्पणखा प्रकरण, खर-दूषण वध, रावण द्वारा मारीच की सहायता से सीता हरण तथा जटायु-प्रसंग का मार्मिक मंचन प्रस्तुत हुआ। दर्शकों ने लीला का भरपूर आनंद लिया और जयकारों से पूरा परिसर गूँज उठा। कवि, साहित्यकार एवम् शिक्षाविद भगवत प्रसाद शर्मा ने “सीता हरण” प्रसंग पर अपनी भावपूर्ण कविता सुनाकर सभी को भाव-विभोर कर दिया। कमेटी द्वारा उन्हें माला, दुपट्टा एवं स्मृति-चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थापक परम पूज्य गोस्वामी सुशील जी महाराज, संस्थापक एडवोकेट राजकुमार नागर,पंडित प्रदीप शर्मा,शेर सिंह भाटी,हरवीर मावी, मुख्य संरक्षक नरेश गुप्ता, संरक्षक सुशील नागर,धीरेंद्र भाटी,मनोज गुप्ता,सतीश भाटी,दिनेश गुप्ता,पवन नागर,बालकिशन सफीपुर,धीरज शर्मा, अध्यक्ष आनंद भाटी, महासचिव ममता तिवारी, कोषाध्यक्ष अजय नागर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश शर्मा बदौली,सुभाष भाटी,उमेश गौतम,योगेंद्र भाटी,मनीष डाबर,रोशनी सिंह,चैन पाल प्रधान, मीडिया प्रभारी अतुल आनंद ,सत्यवीर मुखिया,फिरे प्रधान,पी पी शर्मा,महेश कमांडो, सचिव,ज्योति सिंह, वीरपाल मावी, जयदीप सिंह,गीता सागर, यशपाल नागर,तेजकुमार भाटी उपस्थित रहे।