GautambudhnagarGreater Noida
जिला कारागार में श्रीराम कथा का हुआ समापन
जिला कारागार में श्रीराम कथा का हुआ समापन
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। जेलर जे पी तिवारी ने बताया कि रविवार को जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर में बंदियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से त्रिदिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का अयोध्या से पधारी महान कथा वाचिका देवी राज राजेश्वरी के मुखारबिंद से संपन्न हुआ। जिसमें कारागार में निरुद्ध बंदीयो एवं कारागार अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा सत्संग एवं श्री राम कथा का मधुर रसपान किया गया ।कार्यक्रम के दौरान कारागार का सम्पूर्ण वातावरण भक्ति भाव से ओत प्रोत बना रहा । कार्यक्रम के समापन के उपरांत समस्त बंदियों एवं कारागार अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा बृहद भंडारा प्रसाद ग्रहण किया गया । कथा का आयोजन बंदियों के नैतिक उत्थान एवं आध्यात्मिक कल्याण हेतू कारागार के लिए सार्थक एवं अत्यंत उपयोगी है। इसमें बंदियों के आपराधिक मानसिकता में उल्लेखनीय परिवर्तन हुआ है ।कथा कार्यक्रम सराहनीय रहा ।इस अवसर पर अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह ,जेलर जितेन्द्र प्रताप तिवारी , सुनील दत्त मिश्रा ,राम प्रकाश शुक्ला , मनोरमा सिंह, कथा में उपस्थित रहे