GautambudhnagarGreater noida news

श्री राम गौरक्षा दल ने कोहरे को देखते गौवंश को रिफ़्लैक्टर लाइट बेल्ट बाँध कर चलाया अभियान

श्री राम गौरक्षा दल ने कोहरे को देखते गौवंश को रिफ़्लैक्टर लाइट बेल्ट बाँध कर चलाया अभियान

ग्रेटर नोएडा| घने कोहरे के कारण होने वाले सड़क हादसों में वाहनो से गौवंश टकरा जाते हैं जिस हादसे में गौवंश घायल और मिर्तू भी हो जाती है विनीत नागर गौरक्षक इमलियाका श्री राम गौरक्षक दल राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया काफ़ी जगह ग्रीन बेल्ट में तार फाँसिंग ना होने से गौवंश अचानक रॉड पर आ जाते हैं कोहरा बढ़ने पर आगे चल रहे रोड पर गौवंश को देख पाना कठिन होता है जिसे वाहन गौवंश से टकरा जाता है रिफ़्लैक्टर बेल्ट लाइट पड़ने पर चमकती है जिससे गौवंश दूर से ही दिखाई देता है टीम ने 300 से अधिक गौवंश को रिफ़्लेक्टर लाइट बांधी है टीम अलग अलग स्थानों पर जाकर रात्रि 12 बजे गायों को रिफलैक्टर बेल्ट बांध रही है सेवा में चॉइस भाटी सोनू सोनू गॉड सागर भाटी दीपांसु विनीत गौरक्षक इमलियाका लगे हैं

Related Articles

Back to top button