GautambudhnagarGreater noida news

श्री धार्मिक रामलीला मंचन सेक्टर पाई। राम रावण युद्ध का सुंदर चित्रण, रावण दहन में भारी भीड़ उमड़ी

श्री धार्मिक रामलीला मंचन सेक्टर पाई। राम रावण युद्ध का सुंदर चित्रण, रावण दहन में भारी भीड़ उमड़ी

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा: श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में गोस्वामी सुशील जी महाराज के दिशा निर्देशन में रामलीला का मंचन राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों द्वारा किया जा रहा है । रामलीला मैदान ऐच्छर पाई सेक्टर में आज के मंचन में मुख्य अतिथि तेजपाल सिंह नागर (विधायक दादरी विधान सभा),श्री चन्द्र शर्मा (विधान परिषद सदस्य),हरीश ठाकुर क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा। शनिवार के मंचन का प्रारंभ गणेश पूजन के साथ शुरू हुआ। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के द्वारा रामलीला ग्राउंड पर इतिहास की वह अमर गाथा का प्रत्यक्ष दर्शन देखने को मिला जिसको युगों से हम अपना कर अपना जीवन धन्य बनाते आ रहे हैं आज मंचन में रावण का पुत्र जो इंद्र से भी विजय प्राप्त कर चुका था भैया लक्ष्मण के द्वारा मारा गया कुंभकरण एक ऐसा महा दैत्य जो हर दिन अगर जागता तो पूरी पृथ्वी के प्राणियों को खा जाता । उसको रावण ने किसी प्रकार से निद्रा से जगा कर रणभूमि में भेजा जो प्रभु श्री राम के द्वारा मारा गया और अंत में महाबली रावण स्वयं युद्ध भूमि में आया वह युद्ध ब ही भयंकर था बड़े-बड़े देवता मुनि गंधर्व आकाश में स्थिर होकर उसे युद्ध को देख रहे थे ऐसा लगता था

कि यह युद्ध कभी समाप्त ही नहीं होगा प्रभु श्री राम रावण का सर कटाते और वह वापस आ जाती तब विभीषण ने प्रभु श्री राम को बताया कि उसके नाभि में एक अमृत कुंड है भगवान श्री राम ने अग्निबाण का संधान उसके नाभी पर किया और वह आता था रावण हमेशा हमेशा के लिए पृथ्वी पर गिर पड़ा और मृत्यु को प्राप्त हुआ तत्पश्चात रामलीला परिसर में मेघनाथ कुंभकरण और रावण के विशालकाय पुतले दहन किए गए श्री धर्मिक रामलीला कमिटी के अध्यक्ष आनंद भाटी ने बताया की जिस तरीके से आज इस रावण का दहन हुआ है हम सबको अपने अंदर का रावण मारना है और उसे दहन करना है एक न्याय प्रिय चरित्रवान समाज में का निर्माण हो और हमारी संस्कृति और सनातन का मां और सम्मान पूरे विश्व में विख्यात हो आज दशहरा के महोत्सव में झूठों और मेलों का भी दृश्य बड़ा मनोहर था पूरे शहर से जनता रामलीला परिसर में उपस्थिति रही मेले का आनंद लिया झूठों का आनंद लिया और रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुत्रों का यह धन का भागीदार बने। सभी कलाकारों ने कहा कि जो प्यार हमें श्रीधार्मिक रामलीला कमेटी के द्वारा प्राप्त होता है ऐसा प्यार हमें भारतवर्ष में कहीं भी नहीं होता है और इसीलिए हम श्री धार्मिक रामलीला के मंचन पर आते समय अत्यंत ही गरमाणित महसूस करते हैं तत्पश्चात लंच के लिए जहां कलाकार ठहरे हुए हैं पूरी कमेटी और सभी कलाकार एक साथ राजस्थान के महत्वपूर्ण व्यंज दाल बाटी और चूरमा का आनंद उठा। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक गोश्वामी सुशील जी महाराज, राजकुमार नागर,पंडित प्रदीप शर्मा, शेर सिंह भाटी, संरक्षक हरवीर मावी,नरेश गुप्ता,सुशीलप नागर, बालकिशन सफीपुर,सतीश भाटी, यशपाल भाटी,अध्यक्ष आनन्द भाटी,महासचिव ममता तिवारी,कोषाध्यक्ष अजय नागर, मिडिया प्रभारी धीरेंद्र भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश शर्मा बदौली, सुभाष भाटी, उमेश गोतम, पवन नागर, विजय अग्रवाल, रोशनी सिंह, चेनपाल प्रधान, मनोज गुप्ता प्रवीण भाटी, सत्यवीर सिंह मुखिया, सुनील बंसल जितेंद्र भाटी, फिरे प्रधान, पी पी शर्मा, रकम सिंह, योगेंद्र नगर, अतुल आनंद, जयदीप सिंह, वीरपाल मावी, दिनेश गुप्ता, विमलेश रावल, मयंक चंदेल, यशपाल नगर, गीता सागर, ज्योति सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button