Greater Noida

सूरजपुर में श्री आदर्श रामलीला कमेटी मंचन और मेला की मंच की तैयारी को लेकर हुई बैठक। 

सूरजपुर में श्री आदर्श रामलीला कमेटी मंचन और मेला की मंच की तैयारी को लेकर हुई बैठक। 
शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर में श्री आदर्श रामलीला कमेटी मंचन और मेला की मंच की तैयारी को लेकर श्री आदर्श रामलीला कमेटी की एक बैठक रामलीला मैदान बारही  मंदिर पर आयोजित की गयी बैठक में रामलीला कमेटी अध्यक्ष श्रीचन्द भाटी ने बताया किं 14 अक्टूबर को भव्य शोभायात्रा सूरजपुर नगर में बराही मेला रोड से मेन दादरी नोएडा रोड फिरे प्रधान वाली गली से सरकारी अस्पताल पुराना बाज़ार शिव मंदिर लखनवाली रोड दुर्गा मंदिर से मेन रोड होते हुए वापस बराही मंदिर पर शोभायात्रा का समापन होगा शोभायात्रा में भगवान राम परिवार शिव पार्वती भगवान कृष्ण माता रुक्मणी हनुमान जी वानर सेना की झांकी निकाली जायेगी रामलीला कमेटी के महासचिव सत्यपाल शर्मा एवं रामलीला मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य ने कहा कि रामलीला मंचन 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक राम जी के जीवन को कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा और मेला में बच्चों के लिये झूले माता बहनों की ख़रीददारी के लिये कॉस्मेटिक परिधान व व्यंजनौ को रखा गया है तैयारी बैठक पर मुख्य रूप से रामलीला कमेटी संरक्षक ओमप्रकाश शर्मा नेता जी, भूदेव शर्मा, महासचिव सत्यपाल शर्मा, कर्मवीर आर्य, लक्ष्मण सिंघल, ओमवीर बैसला, advocate अजय शर्मा, भगत सिंह आर्य, विशाल गोयल, अमित, विनोद पंडित, अनिल भाटी, मोहित शर्मा, विनोद भाटी,जयपाल सिंह आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button