GautambudhnagarGreater noida news

शीइनोवेशन और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने महिला उद्यमियों को सम्मानित करते हुए प्रेरणादायक कार्यक्रम के साथ मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस। 

शीइनोवेशन और इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने महिला उद्यमियों को सम्मानित करते हुए प्रेरणादायक कार्यक्रम के साथ मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस। 

ग्रेटर नोएडा। शीइनोवेशन ने इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) के सहयोग से ग्रेटर नोएडा में IIA मुख्यालय में एक सशक्त अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस कार्यक्रम में महिला उद्यमियों का एक प्रेरक समूह एक साथ आया, जिन्होंने दृढ़ता, समर्पण और नवाचार के माध्यम से अपने लिए एक जगह बनाई है।यह समारोह व्यवसाय में उत्कृष्ट महिलाओं को पहचानने और सम्मानित करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है। उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सराहनीय उद्यमियों को पुरस्कार और प्रशंसा प्रदान की गई, जिससे अर्थव्यवस्था और समाज में महिलाओं के योगदान के महत्व पर बल मिला।

पुरस्कार पाने वालों में सीए पूजा शर्मा – वरिष्ठ प्रबंधक (एफ एंड ए), राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम, नमिता रोज मिंज – वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली, प्रशिक्षण अकादमी, ईशा गुप्ता – एमडी, ले सीजन्स पार्क, सोनू गुप्ता – सीए और एमडी, शेमाइका एवं किरण जोशी – एमडी, मार्क गुरु शामिल थे। शीइनोवेशन एवं IIA के पदाधिकारियों ने महिला उद्यमियों को आईआईए मोमेंटो देकर सम्मानित किया। IIA के चेयरमैन राकेश बंसल, सचिव सरबजीत सिंह एवं राष्ट्रीय सचिव विशारद गौतम, सतनाम कौर कार्यक्रम में उपस्थित रहे|

इस कार्यक्रम को बीडी ग्रीन्स, मार्कगुरु, ब्लू स्प्रिंग, श्रेष्ठा इवेंट्स, इकारा, अक्कासिआ गोल्ड हनी, कामिया हैंडलूम, एलिवेटेड लिविंग, किक्स & कंपनी, फ्यूज़न एज ग्रुप एवं क्लाउड वार्डरॉब ने प्रायोजित किया था। इस कार्यक्रम का संचालन शीइनोवेशन की सह-संस्थापक और निदेशक – श्रेष्ठा चंद्रा एवं सुश्री सुप्रिया पांडे ने किया|शीइनोवेशन की प्रमुख सदस्य सिमरनप्रीत बैंस, वर्षा नेगी, नेहा यादव, अनुराधा गुप्ता, मोनिका गोयल, कामिया भागचंदानी, राजलक्ष्मी एवं मोनिका श्रीवास्तव उपस्थित थीं|

 

इस कार्यक्रम में शीइनोवेशन और भारतीय उद्योग संघ के सम्मानित सदस्यों के साथ-साथ उद्योग जगत के नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति देखी गई, जिन्होंने महिला उद्यमिता, नेतृत्व और आर्थिक सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए। चर्चाओं में समावेशी व्यावसायिक पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने और महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए आवश्यक संसाधन और अवसर प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। शीइनोवेशन के प्रवक्ता ने कहा, “शीइनोवेशन व्यवसाय में महिलाओं का समर्थन करने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह कार्यक्रम उन महिला उद्यमियों की कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है, जो बाधाओं को तोड़ती रहती हैं और बदलाव लाती हैं।”

Related Articles

Back to top button