GautambudhnagarGreater noida news

शारदा विश्वविद्यालय ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में राष्ट्रीय स्तर पर 59 वां रैंक किया हासिल।

शारदा विश्वविद्यालय ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में राष्ट्रीय स्तर पर 59 वां रैंक किया हासिल।

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा।नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में राष्ट्रीय स्तर पर 59 वां रैंक हासिल किया, वहीं दुनिया भर में 1200 से 1500 बीच रैंकिंग रही । विश्वविद्यालय को टीचिंग में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त हुए। विश्व के लगभग 1500 से उच्च संस्थानों को शामिल किया गया। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, दुनिया भर के विश्वविद्यालयों की रैंकिंग करने वाली एक वार्षिक रैंकिंग है। इसे क्वाकरेल्ली सायमोंड्स (QS) प्रकाशित करता है। यह रैंकिंग, छात्र अनुभव, संकाय योग्यता, अनुसंधान गतिविधि, और विश्वविद्यालय साझेदारी जैसे कई कारकों को ध्यान में रखकर तैयार की जाती है।
विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा ने बताया कि इस रैंकिंग को तैयार करते समय कई पहलुओं को ध्यान दिया जाता है। जैसे एकेडमिक रेपुटेशन , एम्पलॉयर रेपोटेशन को , फैकल्टी स्टूडेंट रेशियो , रेफरेंस प्रति फैकल्टी , इंटरनेशनल फैकल्टी रेशियो, इंटरनेशनल स्टूडेंट रेशियो, इंटरनेशनल रिसर्च नेटवर्क, एंप्लॉय आउटकम और सस्टेंबिलिटी को महत्व दिया जाता है।
विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक डॉ आरसी सिंह बताया कि क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग , अपनी तरह की सबसे व्यापक रैंकिंग है। जो दुनिया भर के सर्वोत्तम संस्थानों पर प्रकाश डालती है, तथा दुनिया में कहीं भी प्रेरित लोगों को शैक्षिक उपलब्धि, अंतर्राष्ट्रीय गतिशीलता और कैरियर विकास के माध्यम से अपनी क्षमता को पूरा करने में सक्षम बनाने के हमारे मिशन का समर्थन करती है।
विश्वविद्यालय के डायरेक्टर पीआर डॉ अजीत कुमार ने कहा कि हमारे लिए यह गर्व की बात है कि विश्वविद्यालय भारत में ही नही बल्कि विश्व में भी नाम हो रहा है। हम अगले साल इससे बेहतर करने की कोशिश करेंगे।

Related Articles

Back to top button