GautambudhnagarGreater noida news

प्राथमिक विद्यालय तुगलपुर में नवीन शैक्षिक सत्र 2025-26 का हुआ शुभारंभ

प्राथमिक विद्यालय तुगलपुर में नवीन शैक्षिक सत्र 2025-26 का हुआ शुभारंभ

ग्रेटर नोएडा। प्राथमिक विद्यालय तुगलपुर में नवीन शैक्षिक सत्र 2025-26 के प्रथम दिन छात्रों का उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा कक्षा चार और कक्षा पाँच के विद्यार्थियों को नवीन पाठ्यपुस्तकें वितरित की गईं।बच्चों के चेहरे पर नई पुस्तकों को पाकर खुशी की चमक देखने लायक थी। विद्यालय प्रधानाध्यापक ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि पढ़ाई में मेहनत और नियमितता ही सफलता की कुंजी है। शिक्षकों ने बच्चों को पुस्तकों के महत्व के बारे में बताया और उन्हें स्वच्छता एवं सहेजकर रखने की सीख दी।विद्यालय में इस अवसर को और विशेष बनाने के लिए शिक्षकों ने छात्रों से नए सत्र में अपने लक्ष्य निर्धारित करने और मेहनत से पढ़ाई करने का संकल्प दिलाया। इससे विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ, जिससे वे नए जोश और उमंग के साथ अपने शैक्षणिक सफर की शुरुआत कर सकें।

Related Articles

Back to top button