बिलासपुर में हुए बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले शमसुद्दीन राइन,यह योगी और मोदी की सरकार नहीं धन्ना सेठों की है सरकार, बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी के पक्ष में मांगे वोट
बिलासपुर में हुए बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में बोले शमसुद्दीन राइन,यह योगी और मोदी की सरकार नहीं धन्ना सेठों की है सरकार, बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी के पक्ष में मांगे वोट
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। संतोष फार्म हाउस, बिलासपुर ग्रेटर नौएडा में बहुजन समाज पार्टी का विधान सभा अध्यक्ष जेवर, दादरी, नौएडा, सिकन्द्राबाद तथा खुर्जा विधान सभा अपनी अपनी विधान सभा से हजारों कार्यकताओं के साथ सम्मेलन में शामिल हुए। इस सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि समसुद्दीन राईन, प्रभारी पश्चिम उ०प्र० एवं उत्तराखण्ड व राजकुमार गौतम-पूर्व मंत्री, प्रभारी मेरठ, सहारनपुर, बरेली व मुरादाबाद मण्डल, विशिष्ट अतिथि सतपाल पेपला, कुलदीप जाटव, मेघानन्द जाटव, बालकराम, नरेन्द्र मोहित, रवि जाटव, यशपाल सिंह, प्रभारीगण मरठ मण्डल, करतार नागर पूर्व राज्यमंत्री, अजीतवपाल पूर्व राज्यमंत्री, सतवीर नागर पूर्वं प्रत्याशी लोकसभा, मनवीर भाटी पूर्व प्रत्याशी दादरी, ठाकुर रविन्द्र भाटी, ठाकुर प्रताप सिंह फौजी, जिला कार्यकारिणी गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर विधान सभा प्रभारीगण एवं चन्द्रपाल सोलंकी राजपूत सभा खटाना, योगेन्द्र चौधरी चौरौली, सुरेन्द्र नाथ सिंह जे०पी० अमन, लक्ष्मण तिवारी आदि प्रमुख लोग अपने समर्थकों के साथ ब०स०पा० के सम्मलेन में सम्मिलित हुए । सम्मेलन की अध्यक्षता नरेश गौतम जिलाध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर ने की तथा सभा का संचालन ओमप्रकाश कश्यप द्वारा किया गया। इस मौके पर ब०स०पा० प्रमुख बहन मायावती के आदेशानुसार पश्चिम के प्रभारी समसुददीन राईन द्वारा गौतमबुद्ध नगर लोकसभा के लिए होने जा रहे आम चुनाव में बतौर प्रत्याशी ठाकुर राजेन्द्र सिंह सोलंकी पूर्व विधायक के नाम की घोषणा की गयी है। समसुददीन राईन ने अपने सम्बोधन में कहा कि ब०स०पा० सर्वसमाज में भाईचारा बनाकर सर्वजन हिताय की नीति पर काम करती है। पार्टी में सभी वर्गों को भागीदार देकर समाज में भाईचारे का सन्देश देने का काम किया है, देश व प्रदेश की जनता बहन मायावती के शासनकाल को याद कर रही है। आगामी चुनाव में ब०स०पा० के प्रत्याशी की जीत पर अपनी मुहर लगायेंगे। राजकुमार गौतम ने ब०स०पा० प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह सोलंकी को भारी मतों से जिताने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव में जुट जाने की अपील की तथा बहन जी द्वारा स्थानीय व्यक्ति को टिकट देकर क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है। प्रत्याशी बनाये जाने पर राजेन्द्र सिंह सोलंकी ने ब०स०पा० प्रमुख मायावती का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्हें पार्टी का लोकसभा प्रत्याशी बनाकर क्षेत्र की जनभावनाओं तथा क्षत्रीय समाज सहित सर्वसमाज का मान सम्मान बढ़ाया है। पार्टी की नीति क्षेत्र के विकास को समर्पित रही है। यह लोकसभा क्षेत्र बहन जी का गृह क्षेत्र हैं, बहन जी ने जो विश्वास मुझ पर जताया है उस पर खरा उतरने का सदैव प्रयास करता रहूंगा तथा क्षेत्र की जनता के सुख दुख में सदैव उनके साथ खड़ा रहूंगा और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं, पार्टी के नेताओं तथा क्षेत्र के सभी प्रमुख हस्तियों का प्रोग्राम में शामिल होने पर आभार व्यक्त करता हूं।