GautambudhnagarGreater noida news

सालारपुर से सातवीं विशाल डाक कावड़ हुई रवाना

सालारपुर से सातवीं विशाल डाक कावड़ हुई रवाना

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। सालारपुर से सातवीं विशाल डाक कावड़ के लिए भोले रवाना हुए जिसमे प्रताप नागर और फुरमुला वन चौकी इंचार्ज अभयप्रताप ने अभी को आशीर्वाद दिया और सभी से सम्पर्क बनाए रखने की सलाह दी और सभी से ओआरएस गुलकोज आदि लेते रहने की सलाह दी सुभाष नागर ने बताया कि गांव से सातवी बार डाक कांवड़ के लिए जा रहे हैं सभी लोग बड़े प्यार से मिलकर डाक कांवड़ के साथ लिए जाते हैं डाक कांवड़ की एक बहुत बड़ी विशेषता होती है की यदि आपने पूजा करके एक बार कवाड़ उठा लेते हैं तो कही भी नही रुकते मन्दिर मे शिव पर जल चढ़ाते समय ही रुकते है टोली बनाकर जाते हैं और बदल बदल कर दौड़कर भागते हुए जल लेकर आते हैं चाहे कितना भी ट्रैफिक हो या कुछ भी परेशानी आए जल नहीं रुकना चाहिए खाने की लिए अपना सामान साथ रखते हैं और हलवाई भी सभी जाने वाले भोले सुभाष नागर,मुकेश नागर, सोनू भाटी, किरनपाल, रोहतास नागर, तरुण नागर, सचिन नागर, अनित नागर, सोनू,जोगेन्द्र कसाना, लोकेश नागर रजनीश, सोनू नीरज कसाना,प्रेमराज भाटी, विवेक नागर लोकेश जाटव, कर्ण, कुलदीप, अजीत, ओवेन्द्र भगत जी, भूपेन्द्र नागर संदीप भाटी, हरैंद्र, जीतू, अमर, अरविन्द रवि कसाना, सागर कासना,विष्णु, लखन, मनीष, अंकित चंदीला, और आदि लोग गए

Related Articles

Back to top button