GautambudhnagarGreater noida news

सीनियर रिपोर्टर लियाकत मंसूरी बने गापा के प्रदेश उपाध्यक्ष, विपिन कुमार हरित राष्ट्रीय प्रवक्ता । छीपीटैंक स्थित ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के क्षेत्रीय कार्यालय पर आयोजित हुई बैठक

सीनियर रिपोर्टर लियाकत मंसूरी बने गापा के प्रदेश उपाध्यक्ष, विपिन कुमार हरित राष्ट्रीय प्रवक्ता

छीपीटैंक स्थित ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के क्षेत्रीय कार्यालय पर आयोजित हुई बैठक

मेरठ।  महानगर के बच्चापार्क निकट छीपीटैंक स्थित ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन के क्षेत्रीय कार्यालय पर रविवार को एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में लखनऊ में 6 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ अन्य कई मंत्री को निमंत्रित किया गया है। बैठक में आयोजन की सफलता के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों में ग्रामीण अंचलीय पत्रकार एसोसिएशन का जो तेजी से विस्तार किया जा रहा है,उस पर संगठन के पदाधिकारियों से खुशी जाहिर की। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए भी वक्ताओं द्वारा अपने-अपने विचार रखे गये। इसी में वरिष्ठ पत्रकार लियाकत मंसूरी को गापा की सदस्याता दिलाई गई ओर उन्हें प्रदेश के उपाध्यक्ष पद पर मनोनित किया गया। वहीं एसोसिएशन में काफी समय से जुडे विपिन हरित को सर्वसहमति से राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया। आयोजित बैठक में राष्ट्रीय संरक्षक दयाचंद वर्क,राष्ट्रीय महामंत्री हरेंद्र चौधरी,राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्रीकांत अस्थाना,राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार दीपक अग्रवाल,राष्ट्रीय सचिव अशोक सोम, क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी यशपाल सिंह,प्रदेश महामंत्री शाहवेज खान शामिल रहे। उधर मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुनेंद्र त्यागी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामबाबू दूबे वर्चुअल शामिल हुए। उधर मनोनित प्रदेश उपाध्यक्ष लियाकत मंसूरी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता विपिन हरित को सभी ने बधाई दी।

Related Articles

Back to top button