GautambudhnagarGreater noida news

भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के कार्यों की, की समीक्षा

भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के कार्यों की, की समीक्षा

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के समुचित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कमांड कंट्रोल सेंटर एवं हाई राइज सोसाइटी में बने बूथ का भी किया स्थलीय निरीक्षण

गौतमबुद्धनगर।भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त मनीष गर्ग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा द्वारा जनपद गौतम बुद्ध नगर में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। यह समीक्षा डीएम कैंप कार्यालय, सेक्टर-27 नोएडा स्थित सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें डिप्टी सेक्रेटरी भारत निर्वाचन आयोग अजय कुमार वर्मा, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मेधा रूपम, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा वंदना त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, सभी उप जिलाधिकारी, संबंधित विभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन कार्य से जुड़े कार्मिक उपस्थित रहे।बैठक में वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के समुचित एवं समयबद्ध क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने मतदाता सूची के शुद्धिकरण, नये मतदाता पंजीकरण, डुप्लीकेट एवं मृत मतदाताओं के नाम विलोपन, स्थानांतरण प्रविष्टियों के सत्यापन तथा बूथ स्तर पर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की समीक्षा की।वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त ने कहा जिन विधानसभाओं में निर्वाचन कार्य धीमी गति से हो रहा है वहां तेजी लाने हेतु सकारात्मक कार्य किये जाएं, जिससे सभी विधानसभाओं में निर्धारित समय के अन्तर्गत में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 का कार्य संपन्न हो सके, इसके साथ ही डाटा मैपिंग करते समय या उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजते हुए प्रत्येक बिंदु का पुनरावलोकन किया जाएं, जिससे कि रिपोर्ट में त्रुटि न रहे। कार्य करते समय गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी बीएलओ निर्धारित समयसीमा के अंतर्गत घर-घर जाकर सत्यापन कार्य सुनिश्चित करें। युवाओं एवं प्रथम बार मतदान करने वाले पात्र नागरिकों के पंजीकरण हेतु जागरूकता कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से संचालित किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही, विलंब या त्रुटि पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कमजोर बीएलओ का सहयोग किया जाए। निर्वाचन कार्य में अशुद्धियां न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। एसआईआर कार्य को पूरा करने के लिए बीएलओ को पूर्ण सहयोग से पूर्ण कराया जाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के प्रत्येक चरण की सतत् मॉनीटरिंग की जाए तथा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि मतदाता सूची की पारदर्शिता, शुद्धता एवं विश्वसनीयता बनाए रखी जा सके।जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर ने समीक्षा बैठक में अवगत कराया कि जनपद में विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु बीएलओ, सुपरवाइजरों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को नियमानुसार प्रशिक्षण दिलाया गया है, समय-समय पर अधिकारियों और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की जा रही है। साथ ही समाचार पत्र एवं मीडिया चैनलों, सोशल मीडिया के माध्यम से आरडब्ल्यूए, ए ओ ए, बिल्डर्स एसोसिएशन, व्यापार मंडल, उद्योग मंडल आदि के प्रतिनिधियों से भी कार्यक्रम में सहयोग हेतु अपील की जा रही है और सभी के द्वारा भरपूर सहयोग मिल भी रहा है। प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त ने अपेक्षा व्यक्त की कि सभी अधिकारी मिलकर टीम भावना से कार्य करें, ताकि आगामी निर्वाचन हेतु शुद्ध, त्रुटिरहित एवं अद्यतन मतदाता सूची उपलब्ध कराई जा सके। बैठक के उपरांत वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर-36 नोएडा में पहुंचकर कम्युनिटी सेंटर में बने बूथ का स्थलीय निरीक्षण करते हुए SIR कार्यों की प्रगति की समीक्षा की तथा बूथ लेवल अधिकारियों एवं रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी से वार्ता करते हुए कार्यक्रम के संबंध में फीडबैक भी ली। इस दौरान उन्होंने सेक्टर-94 नोएडा केंद्रीयकृत नियंत्रण कक्ष में पहुंचकर बूथ लेवल अधिकारियों एवं प्राधिकरण के कॉर्डिनेटर द्वारा किए जा रहे मैपिंग कार्य की भी समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि समय से मैपिंग सुनिश्चित हो। निरीक्षण के दौरान संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं संबंधित अधिकारीकरण उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button