Greater Noida
एनआईईटी, ग्रेटर नोएडा में हुआ सेग्वे 2.0 ग्लोबल डिजाइन थिंकिंग चैलेंज का हुआ शुभारंभ।
एनआईईटी, ग्रेटर नोएडा में हुआ सेग्वे 2.0 ग्लोबल डिजाइन थिंकिंग चैलेंज का हुआ शुभारंभ।
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंस्ट्रीट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (एनआईईटी, ग्रेटर नोएडा) तथा स्कूल ऑफ फ्यूचर स्किल्स के द्वारा से 2.0 (Segue 2.0) ग्लोबल डिजाइन थिंकिंग चैलेंज का आयोजन एआईसीटीई के सहयोग से किया जा रहा है। आज 27 अक्टूबर को सेग्वे 2.0 का ग्रांड फिनाले शुरू हो चुका है जिसके मुख्य अतिथि माननीय कुलपति, एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, प्रोफेसर जेपी पांडे जी हैं। 2 दिन चलने वाले फाइनल का समापन कल दिनांक 28 अक्टूबर को वैलेडिक्ट्री सेशन के साथ होगा, जिसके मुख्य अतिथि एआईसीटीई, मेंबर सेक्रेटरी, राजीव कुमार होंगे। यह अपनी तरह का एक अनोखा ग्लोबल डिजाइन थिंकिंग चैलेंज है जहां पर यूनाइटेड नेशंस के 17 सस्ट्रेनेबल डेवलपमेंट गोल्स पर आधारित प्रोबलम स्टेटमेंट के समाधान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं।प्रतिभागियों को 17 सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स से संबन्धित प्रोब्लेम स्टेटमेंट स्व॒यं चुनने का विकल्प दिया गया है। प्रतिभागियों के द्वारा चुने जाने वाले प्रोब्लेम स्टेटमेंट के समाधान के लिए डिजाइन थिंकिंग प्रक्रिया का पालन किया जाना अनिवार्य है। सेगवे 2.0, डिजाइन थिंकिंग चैलेंज का दूसरा संस्करण है। इसका प्रथम संस्करण वर्ष 2022 में राष्ट्रीय स्मर पर आयोजित किया गया था तथा द्वितीय संस्करण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। इस संदर्भ में इस आयोजन को लेकर कर लगभग एक लाख से अधिक ऑनलाइन इंप्रेशंस प्राप्त हुए तथा 299 टीमों ने अपने प्रस्ताव प्रस्तुत किए। इसमे भारतवर्ष के 18 राज्यों: आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू एंड कश्मीर, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, तमिलनाडु, तेलंगाना, तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया से एशिया पैसिफिक यूनिवरसिटी एवं दुबई से अज़मान यूनिवर्सिटी से प्रतिभागियों ने अपने प्रस्ताव प्रस्तुत किए। 27 एवं 28 अक्टूबर 2023 को एनआईईटी में आयोजित ग्रैंड फिनाले में कुल 30 टीमें प्रतिभाग कर रही जिसमें
138 प्रतिभागी एवं उनके मेंटर्स शामिल है। इस ग्लोबल डिजाइन थिंकिंग चैलेंज में 6 लाख रु की कुल पुरस्कार राशि निर्धारित की गयी है। जिसे तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है। इन्नोवेशन अवार्ड (Innovation Award), इंक्लूसिविटी अवार्ड (Inclusivity Award) तथा इम्पैक्टफुल अवार्ड (Impactful Award) मुख्य तीन पुरस्कार श्रेणियाँ हैं। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागी टीमों को फ्रंट रनर अवार्ड प्रदान किया जाएगा।