ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी 3 अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा व भाजपा नेता लोकमन प्रधान का बिलासपुर के परसंदी देवी कॉलेज में हुआ जोरदार स्वागत।
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी 3 अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा व भाजपा नेता लोकमन प्रधान का बिलासपुर के परसंदी देवी कॉलेज में हुआ जोरदार स्वागत
बिलासपुर। (शफी मौहम्मद सैफी) हाल ही में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी 3 के अध्यक्ष बने सुरेंद्र शर्मा व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लोकमन प्रधान का बिलासपुर कस्बे के परसंदी देवी कॉलेज में
जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि सेक्टर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी सेक्टर के निवासियों के सहयोग से हर समस्या को शीर्षता के आधार पर उठाया जा रहा है और हल किया जाएगा वहीं भारतीय जनता पार्टी के
वरिष्ठ नेता लोकमन प्रधान ने कॉलेज के संचालक कपिल शर्मा चंद्रशेखर शर्मा मोहित शर्मा विनीता शर्मा सभी का आभार व्यक्त किया इस मौक़े पर RWA P-3 आरडब्ल्यूए संरक्षक ओपी शर्मा , हरेन्द्र शर्मा, बलबीर नागर,अनिल शर्मा , धीरज शर्मा गुलिस्तानपुर, कर्नल एस बी द्विवेदी , अमित भाटी,संदीप चौधरी , एम डी शर्मा,उपाध्यक्ष सुशील भाटी, नीरज छोकर महासचिव, ओपी शर्मा, डॉ आर के अग्रवाल, डॉ विनीता शर्मा, डॉ राहुल देव कौशिक, मोहित शर्मा, बालस्वरूप शर्मा, पवन शर्मा, विपुल गोयल, प्रतीक शर्मा, सार्थक शर्मा, तरूण शर्मा, ठाo पवन भाटी,डॉक्टर नकुल मोटला, तेजपाल शर्मा भी मौजूद रहे