GautambudhnagarGreater noida news

श्री विनायक ग्रुप के नए प्रोजेक्ट का सेक्टर अल्फा 2 ग्रेटर नोएडा में भूमि पूजन हुआ संपन्न 

श्री विनायक ग्रुप के नए प्रोजेक्ट का सेक्टर अल्फा 2 ग्रेटर नोएडा में भूमि पूजन हुआ संपन्न 

ग्रेटर नोएडा ।बुधवार को श्री विनायक ग्रुप एसवीजी के नए प्रोजेक्ट एसएलसी 315 सेक्टर अल्फा 2 स्थित मास्टर कमर्शियल का भूमि पूजन धूमधाम से संपन्न किया गया श्री विनायक ग्रुप जो की सन 2015 से 10 प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक डिलीवर कर चुका है इस बार ग्रुप ग्रेटर नोएडा के अल्फा 2 सेक्टर की प्राइम लोकेशन पर अपना नया प्रोजेक्ट एसवीजी टाउनशिप स्क्वायर 2 मेन रोड पर ला रहे हैं जो कि दुबई सिंगापुर की तर्ज पर बिल्डिंग का निर्माण करेंगे यह बिल्डिंग पूरे 18 मंजिल की होगी जिसमें चार फ्लोर रिटेल पांच फ्लोर पार्किंग बाकी में होटल रूम एक्सक्लूसिव लॉबी के साथ बनाए जाएंगे प्रोजेक्ट का नक्शा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से पास हो चुका है सारी एनओसी भी प्राप्त कर ली गई है रेरा नंबर भी आ चुका है एसवीजी ग्रुप ने 4 साल में प्रोजेक्ट पूरा करने की समय सीमा रखी है प्रोजेक्ट के रूफ टॉप पर सभी आधुनिक सुविधाएं जैसे कि क्लब रेस्टोरेंट जिम स्पा बार आदि की सुविधा रहेंगे ग्रुप के सीएमडी अंकुर मित्तल ने कहा कि वह सभी निवेशकों शहर वासियों को यकीन दिलाते हैं कि यह प्रोजेक्ट एनसीआर के सबसे अच्छे कमर्शियल प्रोजेक्ट में गिना जाएगा l

Related Articles

Back to top button