मदर डेयरी बूथ से सेक्टर 36,37 एवं आसपास के सेक्टरों को मिलेगा दूध घी आइसक्रीम एवं जरूरत सामान ।संजय प्रताप
मदर डेयरी बूथ से सेक्टर 36,37 एवं आसपास के सेक्टरों को मिलेगा दूध घी आइसक्रीम एवं जरूरत सामान ।संजय प्रताप

ग्रेटर नोएडा। सेक्टर 36 में विधायक प्रतिनिधि संजय प्रताप जी के द्वारा मदर डेयरी बूथ का उद्घाटन किया गया पूर्व अध्यक्ष सूरत नागर ने बताया सेक्टर में करीब 800 से 900 परिवार रह रहे हैं मदर डेयरी बूथ से आसपास के सभी सेक्टरों को दूध दही घी मिलेगा मेरे द्वारा जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र से निवेदन कर सेक्टर में एक बूथ बनवाने का आग्रह किया जिस पर उन्होंने तुरंत संज्ञान लिया और हमारे सेक्टर 36 में मदर डेयरी का बूथ बनकर तैयार हो गया जिसका आज हमारे विधायक के प्रतिनिधि संजय प्रताप के द्वारा इसका उद्घाटन कर सेक्टर वासियों के लिए जरूरत के समान दूध दही आइसक्रीम दी मक्खन एवं अन्य घरेलू सामान उपलब्ध होगा जिस पर सेक्टर वासियों ने जेवर विधायक का आभार व्यक्त किया और आर डब्लू ए टीम का धन्यवाद दिया इस मौके पर श्रीनिवास भाटी ज्ञानवीर पहलवान ज्ञानचंद मंडार अध्यक्ष डॉक्टर अजय भाटी राजेश गौर राजकुमार ठाकुर रवि भाटी शरदाराम यादव नारायण सिंह शरद शर्मा कैलाश प्रमोद ठाकुर सुजीत तिवारी राम खिलाड़ी आदि सेक्टर वाशी मौजूद रहे



