ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 RWA का चुनाव रविवार को , सूरत नागर बोले निरंतर कर्म हमारा धर्म, सेक्टर की सुरक्षा है प्राथमिकता देखें उन्होंने क्या-क्या किए हैं वादे
ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 RWA का चुनाव रविवार को , सूरत नागर बोले निरंतर कर्म हमारा धर्म, सेक्टर की सुरक्षा है प्राथमिकता देखें उन्होंने क्या-क्या किए हैं वादे
शफी मौहम्मद सैफी
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 36 में RWA का चुनाव 17 दिसंबर रविवार को है इस चुनाव में सूरत नागर पैनल से अध्यक्ष पद के लिए सूरत नागर ,महासचिव पद के लिए ठाकुर प्रमोद सिंह, कोषाध्यक्ष पद के लिए पंडित सुजीत तिवारी प्रत्याशी हैं वहीं दूसरे पैनल से अध्यक्ष पद के लिए पुष्पेंद्र पंडित महासचिव पद के लिए रामवीर भाटी और कोषाध्यक्ष पद के लिए सुधीर लौर प्रत्याशी हैं इस चुनाव में प्रत्याशी सघन जनसंपर्क में जुटे हैं और वोटरों को अपने पक्ष में करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं इस बारे में अध्यक्ष पद प्रत्याशी आज सूरत नगर कहते हैं की निरंतर कम ही हमारा धर्म है उनका कहना है कि सेक्टर के लोगों का भरपूर समर्थन होना मिल रहा है और उनका पैनल ही चुनाव जीतेगा उन्होंने अपने सेक्टर के लोगों से वादे किए हैं कि सेक्टर की सिक्योरिटी को प्राथमिकता दी जाएगी, चारों गेट का सौंदर्यीकरण कर गेट
नंबर 1 और 4 को बैरियर एंड कैमरा से सिक्योर किया जायेगा,सेक्टर में हर मोड पर सिक्योरिटी कैमरा एंड डायरेक्शन मिरर लगाए जायेंगे,आयवरी हॉस्पिटल की ओ. पी. डी. फीस में सेक्टर वासियों के लिए छूट कराने का प्रयास करेंगे, अर्सलाईन स्कूल का ड्रापिंग एंड पिकअप पॉइंट गेट नं0 2 के बाहर करेंगे, रेगुलर टाइम पर पेड़ों और पार्कों की सफाई कराई जायेगी और सेक्टर के पार्कोंर्को लाइट को
एल.ई.डी. में कन्वर्ट करायेंगे,
बंदर और आवारा पशुओं पर विशेष प्राथमिकता पर अंकुश लगायेंगे,सेक्टर में खाली पड़े प्लाटों के मालिकों से संपर्क कर सफाई करवायेंगे, अवैध रूप से रह रहे लोगों का पंजीकरण कर उन पर अंकुश लगायेंगे, वरिष्ठ निवासियों से मार्ग दर्शन के लिए रेगुलर बेसिस पर ब्लॉकवाइज मीटिंग करेंगे और अपनी प्रोग्रेस का रिपोर्ट कार्ड दिखायेंगे,सैक्टर में ए.टी.एम. मशीन और मदर डेरी बूथ जल्दी चालू करवायेंगे, सेक्टर में सार्वजनिक लाइब्रेरी बनवाएंगे, रेगुलर वेसिस पर महिलाओं और बच्चों के लिए संस्कृतिक प्रोग्राम और ब्रेनस्टोर्म सेशन अरेंज करवायेंगे, रेगुलर बेसिस पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जाऐंगे,सैक्टर की हरियाली पर विशेष ध्यान दिया जायेगा इसके अलावा किन्नरों के लिए परमानेन्ट फीस 2100/- या 3100/- रू० होगी।