GautambudhnagarGreater noida news

सैक्टर-150 हादसा: सांसद डॉ. महेश शर्मा ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, सरकार ने किया SIT गठन का ऐलान

सैक्टर-150 हादसा: सांसद डॉ. महेश शर्मा ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, सरकार ने किया SIT गठन का ऐलान

ग्रेटर नोएडा।सांसद गौतमबुद्ध नगर एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार डॉ. महेश शर्मा सैक्टर-150 नोएडा स्थित घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का निरीक्षण किया। इसके पश्चात उन्होंने मृतक युवराज मेहता के पिता राजकुमार मेहता के निवास पर जाकर परिवार से मुलाकात की और गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें सांत्वना दी। डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि इस दुख की घड़ी में वह और सरकार पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने जानकारी दी कि सरकार द्वारा इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एस.आई.टी. (विशेष जांच टीम) का गठन कर दिया गया है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी और न्याय दिलाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इस दौरान मौके पर सोसाइटी के बड़ी संख्या में लोग भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Related Articles

Back to top button