GautambudhnagarGreater noida news

आईईसी प्रीमियर लीग सीजन-3 में हुए रोमांचक मुकाबले

आईईसी प्रीमियर लीग सीजन-3 में हुए रोमांचक मुकाबले

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कालेज में स्पोर्ट्स मीट के तहत आईईसी प्रीमियर लीग क्रिकेट –सीजन-3 में रोमाचंक क्रिकेट के मुकाबले देखने को मिले। आई ई सी प्रीमियर लीग –सीजन-3 कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर नुरुल हसन ने बताया कि आई ई सी प्रीमियर लीग में 28 स्कूलो की टीम क्रिकेट मैच में भाग ले रही है। जिसके तहत नाक आउट मैचो के बाद क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल तथा फाइनल मैच के लिये टीमों का निर्धारण होगा ।

ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल एवं घनश्याम इंटर कालेज, जे एम एस पब्लिक स्कूल एवं नेहरु स्मारक इंटर कालेज , पं सालिगग्राम जूनियर हाईस्कूल एवं गौतम बुद्ध बालक इंटर कालेज, ज्ञानदीप इंटर कालेज एवं शहीद भगत सिंह कालेज की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए । नाक आउट मुकाबलों में घनश्याम इंटर कालेज , नेहरु स्मारक इंटर कालेज, गौतम बुद्ध बालक इंटर कालेज एवं ज्ञानदीप इंटर कालेज की टीमें विजेता रही जो कि आगे के मैचों के लिये खेलेंगी। विजेता टीमों के मैन आफ द मैच को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र तथा शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. नुरुल हसन , प्रोफेसर विनोद कुमार, दिनेश मडवाल, प्रभात कुमार, राजकुमार आदि का विशेष सहयोग रहा ।

Related Articles

Back to top button