GautambudhnagarGreater noida news
एसडीएम सदर चारुल यादव ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण
एसडीएम सदर चारुल यादव ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण
ग्रेटर नोएडा।कस्बा बिलासपुर में हाल ही में हुए विकास कार्यों का एसडीएम चारुल यादव ने निरीक्षण किया, जिसमें चार वाटर कूलरों , प्राथमिक विद्यालय एक में बने चार कमरों , प्राथमिक विद्यालय 2 में टायल , शौचालय व पुताई का निरीक्षण किया तथा मोहल्ला सिरजेखनी में जल निकासी के लिए बनी पुलिया का निरीक्षण किया इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष लता सिंह के पति संजय सिंह , सरवन कुमार , विद्यालय के प्रधानाचार्य अथर नदीम व प्रधानाचार्य सरिता उपस्थिति रही ।