GautambudhnagarGreater noida news
		
	
	
एसडीएम चारुल यादव व बिलासपुर चेयरमैनपति संजय भैया ने कस्बे में विकास कार्यों का किया निरीक्षण
एसडीएम चारुल यादव व बिलासपुर चेयरमैनपति संजय भैया ने कस्बे में विकास कार्यों का किया निरीक्षण

शफी मौहम्मद सैफी
बिलासपुर ।नगर पंचायत बिलासपुर में बना रहे जल निकासी के लिए नालों का निर्माण किया जा रहा है उपजिला अधिकारी सदर चारुल यादव, चेयरमैनपति संजय भैया अवर अभियंता नगर पंचायत बिलासपुर जयपाल सिंह के द्वारा विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया एवं उप जिला अधिकारी द्वारा ठेकेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि काम सही एवं मानक के अनुरूप करें
 
				 
					


