Lloyad college greater noida

लॉयड (फार्मेसी) में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 14 दिसंबर से, कई देशों के वैज्ञानिक करेंगे शिरकत

लॉयड (फार्मेसी) में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 14 दिसंबर से, कई देशों के वैज्ञानिक करेंगे शिरकत !

शफी मौहम्मद सैफी

ग्रेटर नोएडा । लॉयड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स (फार्मेसी) 14 दिसंबर को “ट्रांसफोर्मेटिव जर्नी : फार्मास्यूटिकल और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के सतत विकास के लिए एआई और नवाचार का उपयोग” विषय पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगा।लॉयड ग्रुप की चीफ स्ट्रैटेजिस्ट ऑफिसर और हेड ग्रोथ, डॉ. वंदना अरोड़ा सेठी ने बताया कि यह चौथा वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन है, जो लॉयड ग्रुप (फार्मेसी), पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स, आईबीएम बिजनेस एनालिटिक्स लैब और आईपीए (दिल्ली स्टेट ब्रांच) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलने वाले इस सम्मेलन में 8 देशों के वैज्ञानिक और विशेषज्ञ शामिल होंगे।सम्मेलन में देश के 162 विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से 1505 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है। अब तक 620 से अधिक शोध पत्र और पोस्टर प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 506 को प्रस्तुत किया जाएगा।
इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के वाइस चांसलर प्रो. जे.पी. पांडे होंगे। सम्मेलन के दौरान 55 से अधिक वक्ता और मूल्यांकनकर्ता विभिन्न सत्रों में अपना योगदान देंगे। साथ ही उत्कृष्ट प्रतिभागियों और वैज्ञानिकों को एक्सेम्प्लरी फार्मेसी प्रोफेशनल अवार्ड, बेस्ट फैकल्टी अवार्ड, बेस्ट आउटगोइंग स्टूडेंट अवार्ड और लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।सम्मेलन की एक और महत्वपूर्ण विशेषता इसके दौरान प्रकाशित होने वाली स्मारिका है। इसके अतिरिक्त, प्रस्तुत सर्वश्रेष्ठ शोध पत्रों को स्कोपस इंडेक्स जर्नल में प्रकाशित किया जाएगा। यह सम्मेलन वैश्विक वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को फार्मेसी और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एआई और नवाचार के उपयोग पर विचार-विमर्श के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा। इसका उद्देश्य सतत विकास और तकनीकी प्रगति को बढ़ावा देना है, जो फार्मेसी और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक नई दिशा तय करेगा।

Back to top button